BJP और पीएम मोदी की लोकप्रियता हुई कम, 2019 में 100 सीटें घटेगी : योगेंद्र यादव

चुनाव विश्लेषक से राजनेता बने योगेंद्र यादव ने कांग्रेस पार्टी की भी आलोचना की और कहा कि कांग्रेस अब भी नींद से नहीं जग पाई है और लापरवाह बनी हुई है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
BJP और पीएम मोदी की लोकप्रियता हुई कम, 2019 में 100 सीटें घटेगी : योगेंद्र यादव

स्वराज इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष योगेंद्र यादव (फाइल फोटो)

स्वराज इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष और कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की लोकप्रियता कम हो रही है और पार्टी को 2019 लोकसभा चुनाव में कम से कम 100 सीटों का नुकसान होने वाला है. चुनाव विश्लेषक से राजनेता बने योगेंद्र यादव ने कांग्रेस पार्टी की भी आलोचना की और कहा कि कांग्रेस अब भी नींद से नहीं जग पाई है और लापरवाह बनी हुई है. यादव शनिवार को 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बेंगलुरू में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

Advertisment

योगेंद्र यादव ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी लोकप्रियता नीचे आई है और इसका अनुमान लगाने के लिए कोई चुनावी विश्लेषक की जरूरत नहीं है. इसका सीधा प्रमाण है.' उन्होंने कहा कि हालिया विधानसभा चुनावों में बीजेपी और प्रधानमंत्री से लोगों का मोहभंग होते दिखा.

उन्होंने कहा कि गैर-भाजपाई पार्टियों को इससे मौका मिला लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने इस मौके का इस्तेमाल करने में असफल हैं. यादव ने कांग्रेस को एक 'अयोग्य दल' बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव दिखाते है कि वह अपने पाले में आए मौके को भुनाने के लिए तैयार नहीं थी.

उन्होंने कहा, 'अगर वे (कांग्रेस) सोच रहे हैं कि इस तरीके से 2019 लोकसभा चुनाव जीत जाएंगे तो वे अज्ञान का आनंद ले रहे हैं. बीजेपी लापरवाह नहीं है. बीजेपी ने इस देश को बर्बाद किया है लेकिन वह जगी हुई है. दोनों में यही अंतर है.'

योगेंद्र यादव ने केंद्र सरकार के 10 खुफिया और जांच एजेंसियों और दिल्ली पुलिस को 'किसी भी कंप्यूटर' में तैयार, ट्रांसमिट, प्राप्त या संग्रहित 'किसी भी सूचना' को इंटरसेप्ट करने, इनका निरीक्षण करने और डिक्रिप्ट करने की इजाजत देने का उदाहरण देते कहा कि बीजेपी विनाश के रास्ते पर है.

और पढ़ें : बिहार: सीट शेयरिंग के बाद क्या सीटों के चयन पर बनेगी बात, NDA कल देगा जवाब

उन्होंने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार काफी हद तक इंदिरा गांधी के नक्शे कदम पर चल रही है. मोदी के पास अगर कोई सही प्रेरणास्रोत है तो वह इंदिरा गांधी है. यह आपातकाल है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी संवैधानिक स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता खतरे में है.

उन्होंने महागठबंधन की भी आलोचना करते हुए कहा कि हम महागठबंधन के साथ देश का कोई भविष्य नहीं देखते हैं. यादव ने कहा, 'हमें नहीं लगता है कि सिर्फ मोदी की आलोचना करने वालों के समर्थन की राजनीति देश के लिए सही है.'

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news

Source : News Nation Bureau

नरेंद्र मोदी कांग्रे बीजेपी congress yogendra yadav लोकसभा चुनाव योगेंद्र यादव BJP Narendra Modi 2019 Election Mahagathbandhan 2019 lok sabha election
      
Advertisment