/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/19/57-kej.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो- IANS)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का लोकतंत्र नष्ट करने का प्रयास बुरी तरह से विफल हो गया।
विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल की यह टिप्पणी आई है। 12 मई को हुए चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा के नतीजों से राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई थीं, जिसपर आज विराम लग गया।
केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, 'कर्नाटक में बीजेपी का लोकतंत्र नष्ट करने का प्रयास बुरी तरह से विफल हो गया। गलत हथकंड़ों के माध्यम से सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी की बेकरारी पूरी तरह से उजागर हो गई। क्या बीजेपी इससे कोई सबक सीखेगी?'
केजरीवाल ने यह भी कहा कि न्याय व्यवस्था इस मौके पर उभर कर सामने आई और लोकतंत्र की रक्षक बनी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS