logo-image

बीजेपी ने वरुण गांधी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से किया बाहर, पार्टी विरोधी बयान के बाद लिया गया फ़ैसला

वरूण गांधी ने रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।

Updated on: 23 Feb 2017, 09:57 AM

नई दिल्ली:

वरुण गांधी को बीजेपी ने एक बड़ा झटका दिया है। नए फ़ैसले के मुताबिक वरूण गांधी को स्टार प्रचारकों कि लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। माना जा रहा है कि ये फैसला वरुण गांधी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हैदराबाद विश्वविद्यालय में PhD छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या से पहले लिखे उनके पत्र को पढ़ने के बाद उन्हें रोना आ गया था। 

इससे पहले गांधी को यूपी में छठे चरण और सातवें चरण के चुनाव के लिए बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया था। वरुण गांधी की जगह अब रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा यूपी चुनाव के छठे और सातवें चरण में चुनाव प्रचार की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

वरुण गांधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद हैं और कई बार अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा बटोरते रहें हैं। लेकिन इस बार अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ़ बयान देकर मुसीबत मोल ले ली है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश बोले समाजवादी पार्टी में झगड़ा न होता तो कांग्रेस से हाथ न मिलाना पड़ता

दरअसल वरुण ने मंगलवार को इंदौर में विद्यासागर स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा, 'पिछले साल हैदराबाद में दलित PhD छात्र रोहित वेमुला ने अपनी जान ले ली। जब मैंने उनकी चिट्ठी पढ़ी तो मुझे रोना आ गया। इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि मैं अपनी जान इसलिये दे रहा हूं क्योंकि मैंने इस रूप में जन्म लेने का पाप किया है। यह लाइन पढ़कर मुझे ऐसा लगा कि किसी ने मेरे हृदय पर पत्थर डाल दिया हो।'

इस दौरान वरुण गांधी ने पिछले महीने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में दलितों के साथ भेदभाव के मामले का भी जिक्र किया। वरुण ने कहा, 'टीकमगढ़ के एक स्कूल में 70 प्रतिशत बच्चों ने एक हफ्ते तक केवल इसलिये मीड डे मील भोजन नहीं किया क्योंकि खाना बनाने वाला गरीब तबके के एक समुदाय का था। आखिर हम अपने बच्चों को क्या सिखा रहे हैं? आखिर यह देश और दुनिया किस तरफ जा रही है?'

ये भी पढ़ें: अखिलेश पर इशारों-इशारों में फिर बोले शिवपाल, कहा- 'बड़े लोगों ने कराया लाठीचार्ज, 11 मार्च के बाद पता चलेगा कि साजिश के पीछ कौन था'

उन्होंने देश के बडे औद्योगिक घरानों पर बकाया कर्ज माफ करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, 'अमीरों को रियायत दी जा रही है, जबकि गरीबों की संपत्ति को निचोड़ने का प्रयास हो रहा है।'

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: लालू यादव ने कहा, PM मोदी जनता को धोखा देकर हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठे

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले, हम काम की बात करना चाहते हैं, गधों की नहीं

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ATM से निकला 'चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा नकली नोट, केजरीवाल ने PM मोदी पर साधा निशाना