/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/24/yogi-keshav-30.jpg)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य( Photo Credit : फाइल)
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के विधानपरिषद चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में कुल 16 नाम हैं, जिसमें से 9 नाम उत्तर प्रदेश से हैं. 5 नामों की घोषणा महाराष्ट्र के लिए हुई है, तो बिहार के लिए दो नाम हैं. उत्तर प्रदेश की लिस्ट में 9 नामों से 7 लोग मंत्री हैं. जिन्हें मंत्री पद पर बने रहने के लिए किसी न किसी सदन का सदस्य होना आवश्यक था. इन नामों में केशव प्रसाद मौर्य का प्रमुख है, जो उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हैं. केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी सीट से चुनाव हार गए थे.
देखें-बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट
BJP releases a list of candidates for the upcoming biennial elections to the State Legislative Councils of Uttar Pradesh, Maharashtra and Bihar. pic.twitter.com/I6Vzg4KAgB
— ANI (@ANI) June 8, 2022
उत्तर प्रदेश में ये बनेंगे बीजेपी की तरफ से एमएलसी
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा को एमएलसी कैंडिडेट बनाया है. इसमें से 7 लोग मंत्री पद पर हैं. केशव प्रसाद मौर्य योगी सरकार में उप-मुख्यमंत्री हैं. वो पिछली सरकार में भी उप-मुख्यमंत्री थे. इस बार सिराथू विधानसभा सीट से मिली हार के बावजूद उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है.
महाराष्ट्र से इन्हें मिला एमएलसी का टिकट
बीजेपी ने महाराष्ट्र से 5 लोगों का नाम एमएलसी के लिए फाइनल किया है. इसमें प्रवीण यशवंत दारेकर, प्रो राम शंकर शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा गिरीश खापरे और प्रसाद मिनेश लाड़ का नाम है.
बिहार से दो लोगों के नाम
बीजेपी ने बिहार से हरि साहनी और अनिल शर्मा को एमएलसी उम्मीदवार बनाया है.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी ने एमएलसी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
- बीजेपी ने यूपी से 9, महाराष्ट्र से 5 और बिहार से 2 नामों की घोषणा की
- केशव प्रसाद मौर्य समेत 7 मंत्रियों को एमएलसी बना रही बीजेपी