हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान : दो बलूच युवक हुए गायब
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
बिहार मतदाता सूची सत्‍यापन लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को प्रभावित कर रहा : एमए बेबी
ईडी ने इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया

अमित शाह की रथ यात्रा पर फिर लग सकता है ब्रेक, ममता सरकार ने हाई कोर्ट के डिविजन बेंच का किया रुख

कलकत्ता हाई कोर्ट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रथ यात्रा रैलियों को सशर्त अनुमति मिलने के बाद भी चुनौती जारी है. अब ममता सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच का रुख किया है.

कलकत्ता हाई कोर्ट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रथ यात्रा रैलियों को सशर्त अनुमति मिलने के बाद भी चुनौती जारी है. अब ममता सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच का रुख किया है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
अमित शाह की रथ यात्रा पर फिर लग सकता है ब्रेक, ममता सरकार ने हाई कोर्ट के डिविजन बेंच का किया रुख

ममता बनर्जी और अमित शाह (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा निकालने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का ममता सरकार साथ कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रथ यात्रा रैलियों को सशर्त अनुमति मिलने के बाद भी चुनौती जारी है. अब ममता सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच का रुख किया है. डिविजन बेंच शुक्रवार (21 दिसंबर) को मामले की सुनवाई करेगी. इससे पहले दिन में जस्टिस तपोब्रत चक्रवर्ती के एकल बेंच ने रथ यात्रा को अनुमति देते हुए कहा कि किसी भी अवांछित घटना या सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए आयोजक जिम्मेदार होंगे.

Advertisment

बीजेपी द्वारा दाखिल एक याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस तपोब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि आयोजकों को यात्रा निकालने से 12 घंटे पहले संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को सूचित करना होगा.

हाई कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी नेतृत्व ने राज्य में प्रस्तावित 3 चरणों की रथ यात्रा की तारीख 28-31 दिसंबर के बीच तय करने की योजना बनाई है. लेकिन अब एक बार फिर इस मामले पर चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच सुनवाई कर सकती है.

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिन में हाई कोर्ट के फैसले पर कहा, 'हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. आज (गुरुवार) को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. रथ यात्रा की संभावित तारीख 28,29 और 31 दिसंबर हो सकती है. अभी कुछ तय नहीं हुआ है. हम राज्य सरकार को इसके बारे में सूचित करेंगे.'

और पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019 : फुल चुनावी मोड में पीएम मोदी, 15 दिनों में सभी BJP सांसदों से करेंगे मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार, तीनों रथ यात्राओं को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रवाना करेंगे. वहीं बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और जल्द कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी.

इससे पहले राज्य सरकार ने बीजेपी को इस रथ यात्रा के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया था. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और वामपंथी पार्टियों का गढ़ माने जाने वाले बंगाल में बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रही है.

और पढ़ें : राजनाथ सिंह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में लोगों को भड़का रहे अलगाववादी, टेरर फंडिंग पर जताई चिंता

पहले के कार्यक्रम के मुताबिक, बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के तीन हिस्सों में तीन रथ यात्राओं की योजना बनाई थी जो पूरे राज्य की यात्रा के बाद कोलकाता में समाप्त होनी थी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 7 दिसंबर को रथ यात्रा को रवाना करने वाले थे. रथ यात्रा को अनुमति नहीं मिलने और कोर्ट में मामला जाने के बाद इसे लगातार स्थगित करना पड़ रहा है.

पहले के योजना के मुताबिक, 7 दिसंबर को कूचबिहार से प्रथम रथ यात्रा निकलनी थी. 9 दिसंबर को दूसरे चरण की यात्रा गंगासागर से और 14 दिसंबर को तीसरे चरण की रथ यात्रा वीरभूम जिले के तारापीठ से निकलनी थी.

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah Mamata Banerjee बीजेपी tmc cooch-behar Calcutta High Court अमित शाह Bhartiya Janta Party ममता बनर्जी Bengal Rath Yatra रथ यात्रा Amit Shah Rath Yatra टीएमस
      
Advertisment