जेडीयू ने बीजेपी के नोटबंदी से पहले बिहार में जमीनें खरीदने पर उठाए सवाल

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने बीजेपी पर नोटबंदी से पहले बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से उन पर नजर रखने की मांग की है।

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने बीजेपी पर नोटबंदी से पहले बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से उन पर नजर रखने की मांग की है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जेडीयू ने बीजेपी के नोटबंदी से पहले बिहार में जमीनें खरीदने पर उठाए सवाल

नोटबंदी: जेडीयू ने सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी पर नजर रखने की मांग

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने बीजेपी पर नोटबंदी से पहले बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच करने की मांग की है। जेडीयू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर जेडीयू और उसके नेताओं द्वारा नोटबैन से पहले खरीदी गई जमीनों के सभी जानकारियां साझा की हैं।

Advertisment

जेडीयू ने बताया कि पीएम मोदी के 8 नंवबर को 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने की घोषणा से एक सप्ताह पहले ही बिहार में कई बीजेपी नेताओं ने जमीनें खरीदीं।

एक ओर जहां पीएम मोदी के नोटबैन फैसले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नी​तीश कुमार ने खुलकर समर्थन किया है। वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी इस फैसले से नाखुश नजर आ रही है।

उन्होंने पार्टी के ट्वीटर अकाउंट पर जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े सभी दस्तावेजों को सिलसिलेवार ढंग से पेश किया है। साथ ही उच्चतम न्यायालय से गुहार लगाई है कि वह बीजेपी और उनके नेताओं पर इस मामले में जांच करे।

Narendra Modi demonetisation BJP
Advertisment