BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया मनोज तिवारी को तलब, करारी हार पर बैठक जारी

इससे पहले सूत्रों ने दावा किया था कि तिवारी ने पार्टी के एक शीर्ष पदाधिकारी से संपर्क किया था और बीजेपी को आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों मिली करारी हार के चलते दिल्ली इकाई प्रमुख के रूप में पद छोड़ने की पेशकश की थी.

इससे पहले सूत्रों ने दावा किया था कि तिवारी ने पार्टी के एक शीर्ष पदाधिकारी से संपर्क किया था और बीजेपी को आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों मिली करारी हार के चलते दिल्ली इकाई प्रमुख के रूप में पद छोड़ने की पेशकश की थी.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया मनोज तिवारी को तलब, करारी हार पर  बैठक जारी

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी( Photo Credit : फोटो- ani)

दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी के खराब प्रदर्शन के मद्देनजर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार को कहा था कि उन्होंने न तो पद छोड़ने की पेशकश की है और न ही उन्हें पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है. उनके इस बयान के ठीक एक दिन बाद यानी आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मनोज तिवारी को तलब किया है और दोनों की बैठक जारी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: निर्भया गैंगरेप केस: कल तक के लिए फिर टली दोषियों को फांसी की मांग पर सुनवाई

बता दें, इससे पहले सूत्रों ने दावा किया था कि तिवारी ने पार्टी के एक शीर्ष पदाधिकारी से संपर्क किया था और बीजेपी को आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों मिली करारी हार के चलते दिल्ली इकाई प्रमुख के रूप में पद छोड़ने की पेशकश की थी. इसके बाद तिवारी ने संवाददाताओं से कहा था, न तो मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और न ही मैंने अपना इस्तीफा दिया है.

यह भी पढ़ें: पार्टियां दागी उम्मीदवार के चयन का कारण भी बताएंगी, सुप्रीम कोर्ट के तेवर कड़े

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद तिवारी ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह दिल्ली बीजेपी प्रमुख के रूप में काम जारी रखेंगे या नहीं, यह पार्टी का आंतरिक मामला है. भाजपा करीब दो दशकों बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही थी, हालांकि आप ने 70 सदस्यों वाली विधानसभा में पार्टी को आठ सीटों तक सीमित कर दिया. आप को 62 सीटों पर जीत हासिल हुई. तिवारी को नवंबर 2016 में दिल्ली भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, और वह अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. पिछले साल पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को विधानसभा चुनावों के कारण स्थगित कर दिया गया था.

BJP JP Nadda manoj tiwari BJP chief BJP State chief
      
Advertisment