BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे पटना, जय प्रकाश नारायण के आवास पहुंचकर किया याद

उन्होंने कहा कि जेपी को यातना दी गई लेकिन वे सच्चाई से नहीं डिगे. इस मौके पर नड्डा ने नानाजी देशमुख को भी याद करते हुए कहा कि उनका कद राजनीति में जितना बड़ा नहीं हुआ था उससे बड़ा कद उनका सामाजिक क्षेत्र से जुड़ने के बाद हुआ.

उन्होंने कहा कि जेपी को यातना दी गई लेकिन वे सच्चाई से नहीं डिगे. इस मौके पर नड्डा ने नानाजी देशमुख को भी याद करते हुए कहा कि उनका कद राजनीति में जितना बड़ा नहीं हुआ था उससे बड़ा कद उनका सामाजिक क्षेत्र से जुड़ने के बाद हुआ.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
jp nadda on jp residence

जेपी नड्डा ( Photo Credit : आईएएनएस)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda) रविवार को पटना पहुंचे और जय प्रकाश नारायण (जेपी) की जयंती के मौके पर पटना के कदमकुआं स्थित उनके आवास जाकर उन्हें याद किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि आज उनकी जयंती पर मुझे पटना में उनके घर जाने का सौभाग्य हासिल हो रहा है.

Advertisment

पत्रकारों से बातचीत करते हुए यहां से जुड़ी कई यादें भी उन्होंने शेयर की. उन्होंने कहा कि यही वह स्थल है जहां से कांग्रेस के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद की नींव हिलाने का काम जेपी ने किया था. उन्होंने इस स्थान के संस्मरणों को याद किया. कांग्रेस के आपात काल के दौरान जेपी को जेल में डाल दिया गया था, तब हमलोग इसी स्थान से प्रेरणा लेते थे.

उन्होंने कहा कि जेपी को यातना दी गई लेकिन वे सच्चाई से नहीं डिगे. इस मौके पर नड्डा ने नानाजी देशमुख को भी याद करते हुए कहा कि उनका कद राजनीति में जितना बड़ा नहीं हुआ था उससे बड़ा कद उनका सामाजिक क्षेत्र से जुड़ने के बाद हुआ.

उन्होंने कहा कि वे यहां जेपी से आर्शीवाद लेने पहुंचे थे और राजनीति छोडकर सामाजिक कार्य करने का निर्णय लिया था.

उन्होंने कहा, देशमुख जी ने अपना संपूर्ण जीवन गांवों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा.

इससे पहले नड्डा के पटना पहुचंने पर पटना हवाई अड्डे पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. भाजपा अध्यक्ष हवाई अड्डा से सीधे पटना स्टेशन परिसर के समीप स्थित प्रसिद्घ महावीर मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया.

Source : News Nation Bureau

JP Nadda BJP President JP Nadda बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा JP House Nadda reched Patana जेपी के आवास पर पहुंचे नड्डा पटना पहुंचे जेपी नड्डा
      
Advertisment