शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्वांचल की सीटों पर करेंगे समीक्षा

शाह इस दौरान पूर्वांचल की सभी सीटों की समीक्षा कर रणनीति भी तैयार करेंगे। इसके अलावा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर अमित शाह चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की अलग-अलग बैठक करेंगे.

शाह इस दौरान पूर्वांचल की सभी सीटों की समीक्षा कर रणनीति भी तैयार करेंगे। इसके अलावा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर अमित शाह चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की अलग-अलग बैठक करेंगे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्वांचल की सीटों पर करेंगे समीक्षा

File Pic

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान वह लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए पूर्वांचल की मौजूदा परिस्थितियों से रूबरू होंगे. शाह वाराणसी में पूर्वांचल की 26 सीटों की समीक्षा भी करेंगे. वाराणसी भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि की मानें तो 'अमित शाह आज शाम को वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान शाह पूर्वांचल के सभी पदाधिकारी मौजूदगी में संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे. शाह इस दौरान पूर्वांचल की सभी सीटों की समीक्षा कर रणनीति भी तैयार करेंगे। इसके अलावा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर अमित शाह चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की अलग-अलग बैठक करेंगे.'

Advertisment

बीजेपी अध्यक्ष इस दौरान मोदी के संसदीय कार्यालय में भी जाएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस समीक्षा बैठक के बाद पूर्वांचल की कई सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म हो सकता है. पूर्वांचल में मौजूदा समय बीजेपी के पास 12 सीटें हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पास इन सीटों को बचाए रखने की बड़ी चुनौती है. आपको बता दें कि अबकी बार लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के साथ उतर रहीं हैं, जिससे बीजेपी के लिए यह चुनौती और भी बड़ी हो जाती है. 

Source : IANS

lok sabha election 2019 BJP President Amit Shah Amit Shah in Varansi Discuss on Seats of Poorvanchal Amit Shah on tour of Varansi
      
Advertisment