बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खराब तबियत होने के कारण बंगाल से दिल्ली लौट आये हैं. पश्चिम बंगाल के झारग्राम में होने वाली रैली में अमित शाह के शामिल होने की संभावना नहीं है. बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अमित शाह की तबियत ठीक नहीं है और तेज़ बुखार है. स्वाइन फ्लू की चपेट में आने के बाद वे अस्पताल में भर्ती हुए और कुछ दिन पहले ही उन्हें छुट्टी मिली थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह किसी भी रैली में शामिल नहीं होंगे. मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में अमित शाह ममता सरकार पर जमकर बरसे थे.
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने मंगलवार को विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि उनका प्रस्तावित महागठबंधन 'लोभ-लालच' का गठबंधन है, जिसमें प्रधानमंत्री पद के नौ संभावित उम्मीदवार हैं. लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, 'महागठबंधन के ये सभी नेता देश में एक कमजोर और मजबूर सरकार चाहते हैं, ताकि वे भ्रष्टाचार कर सकें. दूसरी ओर, हम एक मजबूत सरकार चाहते हैं, जो पाकिस्तान को सबक सिखा सके.'
और पढ़ें| लोभ-लालच का गठबंधन है विपक्ष का 'महागठबंधन': अमित शाह
बता दें कि 16 जनवरी को अमित शाह का एम्स में स्वाइन फ्लू का इलाज चला था. उन्होंने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को साझा किया था.
Source : News Nation Bureau