बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार से भाजपा के विस्तार अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान वह पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी में पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक आदिवासी के घर पर खाना खाया। इसके बाद शाह ने मंच से तृणमूल नेताओं को ललकारते हुए कहा, 'जितना हिंसा का कीचड़ फैलाओगे उतने अच्छे से कमल खिलेगा।'
शाह ने दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी क्षेत्र में मौजूद दक्किन कतियाजोत गांव में आदिवासी राजू महाली के यहां खाना खाया। शाह के साथ बीजेपी पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष भी थे। इस दौरान शाह और घोष ने केले के पत्ते पर परोसे गए स्थानीय भोजन का लुत्फ लिया।
खाना खाने के बाद शाह ने यहां एक आम सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने राज्य में शासन संभाल रही तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा, 'तृणमूल नेताओं को कहना चाहता हूं कि जितना अत्याचार करोगे, हिंसा का कीचड़ फैलाओगे, कीचड़ में कमल और अच्छे से खिलेगा।'
Trinamool netaaon ko kehna chaahta hun, jitna atyachaar karoge, hinsa ka kichad phailaoge, kichad mein kamal aur achhe se khilega: Amit Shah pic.twitter.com/NQKI9e8fM2
— ANI (@ANI_news) April 25, 2017
और पढ़ें: नक्सलबाड़ी से पार्टी के विस्तार अभियान की शुरुआत करेगी बीजेपी
बता दें कि नक्सलबाड़ी वही जगह है जहां से 1960 में देश में नक्सल आंदोलन की शुरुआत हुई थी। पार्टी अध्यक्ष शाह 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए उन राज्यों में बीजेपी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं जहां पर पार्टी बहुत कमजोर स्थिति में है।
भाजपा अध्यक्ष पश्चिम बंगाल में तीन दिन के दौरे पर हैं। शाह इस दौरान पांच राज्यों में इस अभियान को हवा देंगे। वे पार्टी से जुड़ने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में विस्तार अभियान के बाद शाह ओडिशा और तेलंगाना में भी इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
और पढ़ें: मोदी सरकार का नया प्लान, अब घर खरीदने के लिए निकाल सकते हैं 90 प्रतिशत पीएफ
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शाह के इस अभियान की जानकारी दी थी। उन्होंने इस दौरान कहा था, 'लोगों को एक ऐसे लीडर की तलाश है जो लगातार ही कड़ी मेहनत के दम पर एक के बाद एक चुनाव जीत रहे हैं।'
HIGHLIGHTS
- बीजेपी ने की विस्तार अभियान की शुरुआत
- केले के पत्ते पर लिया स्थानीय डिशेज का लुत्फ
Source : News Nation Bureau