बीजेपी का रथ देशभर में बेचेगा नमो टी-शर्ट, अमित शाह ने किया रवाना

बीजेपी का नमो मर्चेंडाइज रथ देश भर में घूमेगा. इस रथ में नमो टी-शर्ट, टोपी, कप और एग्जाम वॉरियर बुक होगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया.

बीजेपी का नमो मर्चेंडाइज रथ देश भर में घूमेगा. इस रथ में नमो टी-शर्ट, टोपी, कप और एग्जाम वॉरियर बुक होगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बीजेपी का रथ देशभर में बेचेगा नमो टी-शर्ट, अमित शाह ने किया रवाना

रथ को बीजेपी झंडा दिखाते हुए अमित शाह

बीजेपी का नमो मर्चेंडाइज रथ देश भर में घूमेगा. इस रथ में नमो टी-शर्ट, टोपी, कप और एग्जाम वॉरियर बुक होगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर अमित शाह ने बीजेपी का झंडा दिखाकर इसे रवाना कर दिया. यह रथ देशभर में घूमकर इन उत्पादों को बेचेगी. यह रथ भी भगवा रंग से रंगा होगा और उसके ऊपर NaMo लिखा है, जिसे दूर से देखकर पहचाना जा सकता है कि यह बीजेपी का मर्चेंडाइज रथ है.

Advertisment

बता दें कि लोकसभा चुनाव बेहद ही नजदीक है, ऐसे में बीजेपी दोबारा सत्ता में आने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. रैली के साथ-साथ बीजेपी जनता को लुभाने के लिए कई कदम उठा रही है. उन्हीं कदमों में से एक कदम यह मर्चेंडाइज रथ भी है. यह रथ भारत भर के सुदूर क्षेत्र में बीजेपी के लिए प्रचार करने का काम भी करेगी.

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव होगा समय पर, उम्मीदवारों को विदेशी संपत्ति की जानकारी अब देनी होगी: EC

गौरतलब है कि चुनाव अप्रैल-मई में होंगे. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा नहीं की है. लेकिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूद तनाव का अप्रैल -मई में होने वाले आम चुनाव पर कोई असर नहीं डालेगा. तय समय पर ही चुनाव होगा.

Source : News Nation Bureau

namo merchandise van BJP President Amit Shah lok sabha election 2019 BJP PM Narendra Modi
Advertisment