अमित शाह ने पुलवामा हमले पर पाक PM इमरान खान की चुप्पी पर उठाए सवाल, कहा- भारत कैसे भरोसा कर सकता है?

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आतंकी हमले पर निंदा करने के लिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की आलोचना की.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आतंकी हमले पर निंदा करने के लिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की आलोचना की.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अमित शाह ने पुलवामा हमले पर पाक PM इमरान खान की चुप्पी पर उठाए सवाल, कहा- भारत कैसे भरोसा कर सकता है?

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की चौतरफा निंदा हो रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आतंकी हमले पर निंदा करने के लिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की आलोचना की. उन्होने कहा कि कैसे भारत उन पर भरोसा कर सकता है. पीएम मोदी की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि सरकार पाकिस्तान स्थित आतंकियों में डर बनाने में कामयाब रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा, 'आतंकवाद को निपटाने के लिए मोदी सरकार का ट्रैक रिकॅार्ड सबसे अच्छा रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा संख्या में आतंकवादियों का खात्मा किया गया है.' शाह ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हे पुलवामा हमले की एक बार निंदा करनी चाहिए थी.

Advertisment

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा फिदायीन हमला हुआ था. जैश आतंकी ने विस्फोटकों से लदी कार को सीआरपीएफ के काफिले में टकरा दिया था. धमाका इतना ज़बरदस्त था कि बस के  परखच्चे उड़ गए. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश ऐ मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. फिदायीन  हमला करने वाले आतंकी की पहचान आदिल अहमद के रुप में हुई थी.

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah imran-khan Pulwama Attack
      
Advertisment