/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/06/90-bjp-flag.jpg)
बीजेपी का झंडा
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बा पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को दबंगई और अनुशासनहीनता से दूर रखने के लिए फरमान जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने फरमान में कहा है कि मंडल अध्यक्ष व महामंत्री स्तर से नीचे का कोई भी कार्यकर्ता अपनी गाड़ी पर पार्टी का झंडा नहीं लगाएगा।
इतना ही नहीं पार्टी ने इस बात को लेकर भी फरमान जारी किया है कि कोई पदाधिकारी या सामान्य कार्यकर्ता किसी भी अवसर पर सड़कों के किनारे अपने नाम के होर्डिंग भी न लगवाएं।
पार्टी के मथुरा जिलाध्यक्ष और पूर्व सांसद चौ. तेजवीर सिंह ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंनें कहा, 'प्रांतीय इकाई द्वारा भेजे गए दिशा-निर्देशों के अनुसार मंडल अध्यक्ष व महामंत्री स्तर अलावा अन्य कार्यकर्ता न तो अपने वाहनों पर पार्टी का झण्डा लगा सकेंगे।'
तेजवीर सिंह ने कहा, 'पार्टी ने इस बात का आदेश जारी किया है कि किसी प्रकार के कार्यक्रम या अभियान आदि से जुड़ी शुभकामनाएं व स्वागत संदेश वाले होर्डिंग भी सड़कों के किनारे न लगाएं।'
इसे भी पढ़ेंः रेल डेवलपमेंट अथॉरिटी तय करेगी रेल किराया, कैबिनेट से मिली मंजूरी
जिलाध्यक्ष ने कहा, 'गाड़ियों पर पार्टी का झंडा लगाकर सरकारी व गैरसरकारी लोगों पर रौब जताने वाले अन्य दलों के नेताओं की तरह बीजेपी के कार्यकर्ता ऐसा न कर सकें या दूसरे दलों के लोग ऐसा करके उन्हें बदनाम न कर सकें, इसलिए पार्टी ने पदाधिकारियों की सूची तय कर दी है।'
इसे भी पढ़ेंः दलाई लामा का अरुणाचल दौरा, भारत चीन में तनातनी बढ़ी, भारत को दी धमकी, कहा- उठाएगा 'जरूरी कदम'
Source : News Nation Bureau