टीएसमी कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ और यौन हिंसा का आरोप
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर माहौल बेहद तनावपूर्ण होता जा रहा है। नादिया से बीजेपी के एक उम्मीदवार ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और घर की एक महिला का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
इतना ही नहीं बीजेपी के उस प्रत्याशी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर जबरन पैसे और गहने भी छीन लेने का भी आरोप लगाया है।
बीजेपी के उम्मीदवार ने कहा, 'टीएमसी के लोग चाहते हैं कि मैं चुनाव से अपना नाम वापस ले लूं।'
और पढ़ें: जब जहान्वी की टूटी-फूटी हिंदी का श्रीदेवी ने उड़ाया मज़ाक, वीडियो वायरल
कथित तौर पर टीएमसी के हमले में घायल पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पश्चिम बंगाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव को लेकर बीते दिनों टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच कई बार हिंसा हो चुकी है।
और पढ़ें: AIIMS से रांची वापस भेजे गए लालू, अस्पताल में RJD समर्थकों का हंगामा
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us