BJP अपने सभी सांसदों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का करेगी आयोजन

संसद के भाजपा सदस्यों से 3 अगस्त, शनिवार और 4 अगस्त रविवार को नई दिल्ली में मौजूद रहने का अनुरोध किया

author-image
Sushil Kumar
New Update
BJP अपने सभी सांसदों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का करेगी आयोजन

BJP organizes training program for all its MP narendra modi amit shah

भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह समेत अपने सभी सांसदों के लिए दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेगी. पार्टी ने रविवार को अपने सभी सांसदों को सूचित किया कि वे तीन अगस्त से शुरू होने वाले ‘‘अभ्यास वर्ग’’ कार्यक्रम में शामिल होना सुनिश्चित करे. पार्टी के संसदीय कार्यालय ने सांसदों को एक संदेश भेजकर उनसे तीन और चार अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद रहने का आग्रह किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें - बीजेपी नेता ने गाय का धर्म किया तय, बोले- गाय मुस्लिम नहीं जिन्हें दफनाया जाए 

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे. संदेश में कहा गया है, ‘‘संसद के भाजपा सदस्यों से तीन अगस्त, शनिवार और चार अगस्त, रविवार को नई दिल्ली में मौजूद रहने का अनुरोध किया जाता है. नई दिल्ली में दो-दिवसीय ‘‘अभ्यास वर्ग’’ कार्यक्रम होगा.’’सूत्रों ने बताया कि विभिन्न प्रासंगिक मुद्दों और विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी प्रमुख शाह द्वारा सांसदों को जानकारी दिये जाने की उम्मीद है.

HIGHLIGHTS

  • BJP दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का करेगी आयोजन
  • कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है
  • चार अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद रहने का आग्रह
Member of Parliament BJP Narendra Modi amit shah JP Nadda
      
Advertisment