लालू के खिलाफ नीतीश के करीबी ही उपलब्ध करवा रहे हैं कागजात: बीजेपी नेता प्रेम कुमार

बीजेपी ने दावा किया है कि इस मामले पर उक्त सभी कथित बेनामी संपत्ति के कागजात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी द्वारा ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

बीजेपी ने दावा किया है कि इस मामले पर उक्त सभी कथित बेनामी संपत्ति के कागजात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी द्वारा ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
लालू के खिलाफ नीतीश के करीबी ही उपलब्ध करवा रहे हैं कागजात: बीजेपी नेता प्रेम कुमार

लालू के खिलाफ नीतीश के करीबी ही उपलब्ध करवा रहे हैं कागजात: बीजेपी

बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुशील कुमार मोदी जमीन और मिट्टी घोटाले का आरोप लगाते रहे हैं।

Advertisment

वहीं, अब बीजेपी ने दावा किया है कि इस मामले पर उक्त सभी कथित बेनामी संपत्ति के कागजात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी द्वारा ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को कहा, 'वर्तमान समय में हमारी पार्टी सरकार में नहीं है, इस कारण हम लोगों की पहुंच भी सरकारी फाइलों तक नहीं है। लालू की संपत्ति का खुलासा करने के लिए जद (यू) के लोग ही हमारी मदद कर रहे हैं।'

प्रेम कुमार ने हालांकि यह भी कहा कि कुछ मीडिया के लोगों द्वारा भी कागज उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि नीतीश के करीबी के अलावा राजद के भी कई नेता हैं, जो लालू की बेनामी संपत्ति का सबूत उपलब्ध करा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने कहा, महिलाओं को भी रात में काम करने की सुविधा कार्यस्थलों पर दी जाए

उन्होंने कहा, 'विपक्ष में शामिल होने के नाते हमारा यह सबसे पहला कर्तव्य बनता है कि राज्य में हो रहे घोटालों से जनता को वाकिफ करवाएं।' हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन आरोपों को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी के इन दावे को आधारहीन बताया है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि बीजेपी के इस दावे का कोई आधार नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः पांच सीटों पर जीती बीजेपी, कर्नाटक के दोनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, आप को बड़ा झटका

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar lalu prasad yadav Land Scam
      
Advertisment