संबित पात्रा ने राहुल गांधी और प्रियंका के फार्म हाउस को लेकर किया बड़ा खुलासा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. इस कांफ्रेस में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
संबित पात्रा ने राहुल गांधी और प्रियंका के फार्म हाउस को लेकर किया बड़ा खुलासा

संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. इस कांफ्रेस में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. संबित पात्रा ने कहा, दिल्ली के महरौली में फॉर्म हाउस है, जिसके मालिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं. इस फार्म हाउस का नाम इंदिरा गांधी रखा गया है. 2010 में इस फार्म हाउस को रेंट में दिया जाता है. एफटीआईएल को रेंट पर दिया गया था. 6.7 लाख रुपये प्रति महीने किराया दिया गया. इसका 40.20 लाख रुपये चेक के रूप में लिया गया है. ये पैसा बिना टैक्स का है.

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'एक कंपनी जिसने एनएससीएल स्मैक किया उसे रेंट पर दिया गया. एनएससीएल स्कैम 2013 जून में सामने आया. कंपनी और जिग्नेश के घर पर छापा मारा गया. एनएससीएल स्मैक चल रहा था और आपकी सरकार में पूछताछ चल रही थी. इस कंपनी की संप्लिप्ता में कांग्रेस के साथ रही है. 2007 से 2012-13 तक इसी फार्म हाउस को एक और कंपनी को रेंट पर दिया गया था, जिससे भाई-बहन ने 3 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन इस फार्म हाउस में भाई-बहन की रहते थे.'

वहीं बीजीपे प्रवक्ता ने ये भी कहा, ' राहुल गांधी ने इलेक्शन एफिडेविटेट में इस फार्म की कीमत 9 लाख रुपये दिखाई गई थी. अक्टूबर 2010 में गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर-2 में
राहुल गांधी दो कॉंमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदते हैं. 7 करोड़ की प्रॉपर्टी में सिर्फ आपने लिखा पढ़ी 4 करोड़ रुपये थे. यूनिटेक का नाम 2जी स्कैम में आया था. यूनिटेक से प्रॉपर्टी खरीदते हैं. यूनिटेक के मालिक जेल में थे, लेकिन 2012 में वह छूट गए थे.'

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, चौकीदार को लेकर कह दीं ये बड़ी बात

संबित्र पात्रा ने कहा, ' राहुल ने 2004 के चुनाव में एचबीसी में उनकी रकम है, लेकिन 2009 में फिर बंद हो गया. अगर ये शेयर बेचा गया था तो उसकी रकम कहां गई है. जीजा और साले दोनों पर्यावाची हैं. राहुल और राबर्ट दोनों एक हैं. असली गुनहगार राहुल गांधी हैं. हिंदुस्तान के राजनीति में राहुल गांधी जी किस प्रकार के एसेट है वो सब जानते है और कई बार उनको 'Non performing Asset' के बारे में भी बताया गया है:'

Source : News Nation Bureau

BJP National Spokesperson Sambit Patra bjp press conference rahul gandhi congress sambit patra BJP priyanka-gandhi
      
Advertisment