कांग्रेस सरकार ने पंजाब के साथ-साथ पूरे देश को खतरे में डाल दिया, श्वेत पत्र जारी करे सरकार : भाजपा

कांग्रेस सरकार ने पंजाब के साथ-साथ पूरे देश को खतरे में डाल दिया, श्वेत पत्र जारी करे सरकार : भाजपा

कांग्रेस सरकार ने पंजाब के साथ-साथ पूरे देश को खतरे में डाल दिया, श्वेत पत्र जारी करे सरकार : भाजपा

author-image
IANS
New Update
BJP National

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर राज्य के साथ-साथ पूरे देश को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए चन्नी सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

Advertisment

तरुण चुग ने पठानकोट और अमृतसर में भारी मात्रा में जब्त हुए आरडीएक्स और पाकिस्तान के साथ लगती राज्य की सीमा पर ड्रोन द्वारा टिफिन बम और अन्य हथियारों को गिराए जाने को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए आरोप लगाया कि चरणजीत सिंह चन्नी सरकार इन घटनाओं को कालीन के नीचे धकेलकर छुपाने की कोशिश कर रही है।

चुग ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन को दांव पर लगाने के बाद अब पंजाब सरकार ने प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान की चुप्पी पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि क्या कांग्रेस की इस चुप्पी को पंजाब सरकार के कृत्य पर सहमति के रूप में देखा जाना चाहिए?

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि इमरान खान आरडीएक्स, टिफिन बम और हथियारों का जखीरा राज्य को दहलाने के लिए पंजाब में भेज रहे हैं।

उन्होंने पंजाब की कांग्रेस सरकार से पाकिस्तान की तरफ से आने वाले ड्रोन और अन्य खतरों के विवरण को सार्वजनिक करने और पाकिस्तान के साथ लगती राज्य की सीमा के सुरक्षा के मसले पर पुरजोर शब्दों में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment