भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ की खरागढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में कोमल जांगेल को पार्टी का टिकट दिये जाने की घोषणा की।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने कहा, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिये पार्टी प्रत्याशी को चुन लिया है।
चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन की अंतिम तारीख 24 मार्च है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 28 मार्च है।
इस सीट के लिये 12 अप्रैल को मतदान होना है। मतगणना 16 अप्रैल को होगी। इसके अलावा 12 अप्रैल को ही पश्चिम बंगाल में एक संसदीय सीट आसनसोल और एक विधानसभा सीट बेलीगंज , बिहार की बोचाहन विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर सीट के लिये भी मतदान होना है।
भाजपा ने गत सप्ताह इन सभी सीटों के लिये प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS