भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद विनय कटियार ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने की शुरुआत 2018 के पहले ही शुरू कर दी जाएगी।
कटियार ने कहा, '2018 क्या हम उससे पहले भी कोशिश करेंगे कि बनना शुरू हो जाए। आप देखते जाइए।'
कटियार इससे पहले भी राम मंदिर को लेकर बयान देते रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कटियार ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर को बनाए बिना शिक्षा और विकास जैसी चीजों का कोई मतलब नहीं है।
शिया वक्फ बोर्ड ने SC में दिया हलफनामा, कहा-अयोध्या में विवादित भूमि पर बने राम मंदिर
राज्यसभा सांसद ने कहा कि अयोध्या में हिंदू मंदिर का निर्माण सफल रहेगा। कटियार का यह बयान वैसे समय में सामने आया है जब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर निर्णायक सुनवाई शुरू हो चुकी है।
मामले की सुनवाई 5 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को तीन महीनों के भीतर सभी दस्तावेजों को अंग्रेजी में जमा कराने का आदेश दिया है।
अयोध्या में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, बातचीत से हल हो राममंदिर मुद्दा
HIGHLIGHTS
- बीजेपी सांसद विनट कटियार ने कहा कि 2018 से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा
- कटियार का यह बयान वैसे समय में सामने आया है जब सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर को लेकर निर्णायक सुनवाई शुरू हो चुकी है
Source : News Nation Bureau