बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है।
वरुण गांधी ने अपने पत्र में कहा है कि जिले में पर्याप्त बारिश न होने और नहरों में पानी के न होने की वजह से सूखे की स्थिति बनी हुई है। यहां के किसान परेशान हैं और उन्हें फसलों की सिंचाई और बुआई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सूखे से जूझ रहे किसानों की मांग है कि उनकी इस समस्या को सुलझाया जाए और उन्हें मुआवज़े के साथ राहत दी जाए।
किसानों की इस मांग पर सांसद वरुण गांधी ने पत्र में लिखा है, 'सुल्तानपुर के किसानों ने मुझे अवगत कराया है कि जिले में अवर्षण के चलते खरीफ की फसले प्रभावित हो रही हैं। नहरों से भी अपेक्षानुसार पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। लम्बे समय से अवर्षण की वजह से जिले में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।'
और पढ़ेंः नाभा जेल ब्रेक: IG पर आरोप, 45 लाख रु. घूस लेकर मास्टरमाइंड को छोड़ा, एक्शन में योगी सरकार
Source : News Nation Bureau