भारत बंद के बाद दलितों पर बढ़े अत्याचार, झूठे मुकदमे कर फंसा रही पुलिस: उदित राज

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक सांसद ने कहा है कि दलित आंदोलन के बाद से पूरे देश में दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसे रोकने को कहा है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक सांसद ने कहा है कि दलित आंदोलन के बाद से पूरे देश में दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसे रोकने को कहा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
भारत बंद के बाद दलितों पर बढ़े अत्याचार, झूठे मुकदमे कर फंसा रही पुलिस: उदित राज

बीजेपी सांसद उदित राज (फाइल)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक और दलित सांसद उदित राज ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है 2 अप्रैल को हुए भारत बंद के बाद दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं।

Advertisment

बीजेपी सांसद ने यह भी आरोप लगाया है कि दलितों को झूठे मुकदमों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के एक कार्यकर्ता को टॉर्जर किए जाने का हवाला दिया है।

बता दें 2 अप्रैल को एससीएसटी कानून में सुप्रीम कोर्ट के किए बदलाव के विरोध में पूरे देश में दलित संगठनों ने आंदोलन किया था और भारत बंद का आह्वान किया था।

बीजेपी सांसद ने ट्वीट में कहा, '2 अप्रैल को हुए भारत बंद के बाद दलितों को टॉर्चर किया जा रहा है। बाड़मेर, जालोर, जयपुर, ग्वालियर, मेरठ, बुलंदशहर, करोली और अन्य जगहों के लोगों पर न केवल सवर्ण बल्कि पुलिस भी बिना वजह मारपीट हो रही है।'

और पढ़ें: मऊ में रेप आरोपी को थानेदार ने बेल्ट से जमकर पीटा

उन्होंने यह भी कहा, 'इस तरह की तमाम खबरें आ रही हैं कि जिन दलितों ने 2 अप्रैल को हुए भारत बंद में भाग लिया था उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है और इसे बंद होना चाहिए।'

इस दौरान उदित राज ने केंद्र सरकार पर सीधे तौर पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने दलित आंदोलन में भाग लिया है पुलिस उन पर झूठे आरोप लगा रही है और उनके साथ मारपीट कर रही है।

उन्होंने सरकार से इस मामले में गंभीर जांच की मांग करते हुए कहा, 'मैं उन दलित नेताओं में से नहीं हूं जो कि शांति से बैठे रहें। मैंने पार्टी को ढाई साल पहले ही बता दिया था कि दलितों में सरकार के प्रति गुस्सा भर रहा है।'

बता दें कि इससे पहले बीजेपी के 4 दलित सांसद सरकार के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। जिसमें यशवंत सिंह, सावित्रीबाई फुले और छोटेलाल और अशोक दोहरे शामिल हैं। इन्होंने सरकार पर दलितों के अधिकारों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

और पढ़ें: बीजेपी मंत्री के बेटे की मर्सिडीज ने बाइक को मारी टक्कर, एक सिपाही की मौत

Source : News Nation Bureau

BJP bharat-bandh MP Dalit Udit raj tortur
      
Advertisment