Advertisment

स्वामी ने अडानी पर लगाया 72,000 करोड़ रुपये के NPA का आरोप, कहा- नहीं हुई जांच तो दाखिल करेंगे जनहित याचिका

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में हुए घोटाले के बाद सरकारी बैकों के बढ़ते एनपीए पर जारी बयानबाजी के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उद्योगपति गौतम अडानी पर निशाना साधा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
स्वामी ने अडानी पर लगाया 72,000 करोड़ रुपये के NPA का आरोप, कहा- नहीं हुई जांच तो दाखिल करेंगे जनहित याचिका

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

Advertisment

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में हुए घोटाले के बाद सरकारी बैकों के बढ़ते एनपीए पर जारी बयानबाजी के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उद्योगपति गौतम अडानी पर निशाना साधा है।

गौतम अडानी को सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा नॉन परफॉर्मिग एसेट (एनपीए) बकाएदार बताते हुए उनकी जवाबदेही तय किए जाने की मांग की।

उन्होंने ट्वीट किया, 'सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे बड़े एनपीए बकाएदार गौतम अडानी हैं। समय आ गया है कि इसके लिए उनकी जिम्मेदारी तय की जाए, अन्यथा जनहित याचिका दायर की जाएगी।'

स्वामी ने ट्टवीट कर कहा, 'मैंने ट्वीट कर बताया था कि उसकी (गौतम अडानी) स्थिति उलझी हुई दिखाई पड़ रही है। मेरे पास सूचना है कि उस पर करीब 72,000 करोड़ रुपये का एनपीए है। हालांकि यह बात केवल जांचके बाद ही साफ हो पाएगी। इसलिए मैंने यह सवाल उठाया। जहां तक भ्रष्टाचार का सवाल है तो इसमें पार्टी की कोई भूमिका नहीं है।'

स्वामी ने कहा कि अगर गौतम अडानी की जवाबदेही तय नहीं की जाती है तो इस मामले में वह जनहित याचिका दायर करेंगे।

और पढ़ें: कार्ति को राहत नहीं, तीन और दिनों के लिए बढ़ाई गई सीबीआई हिरासत

उन्होंने कहा, 'वह कई चीजों से बच रहे हैं और कोई उनसे पूछताछ नहीं कर रहा है। यह सरकार के लिए शर्मनाक है क्योंकि वह खुद को इसके करीब बताते हैं।'

स्वामी ने कहा कि सरकार को उनकी कंपनियों और एनपीए के खिलाफ सभी मामलों पर स्टेटस रिपोर्ट मांगनी चाहिए। इसके साथ ही स्वामी ने अडानी समूह कोयला आयात पर उठे विवाद एवं ऑस्ट्रेलिया में उनके कारोबार पर भी रिपोर्ट मांगे जाने की मांग की है।

हालांकि स्वामी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अडानी समूह ने कहा कि वह कम से कम समय में किफायती लागत पर दुनिया भर में विश्व स्तरीय इंफ्रा प्रोजेक्ट को पूरा करते रहे हैं।

इसमें कहा गया है, ' भारी पूंजी आधारित प्रोजेक्ट के लिए कर्ज पूंजी की जरूरत होती है। हमारे ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए ही हमारे पास कर्ज के विभिन्न साधन हैं। हम इंटरनैशनल बॉन्ड्स, ईसीबी लोन, घरेलू बॉन्ड्स और निजी बैंकों के साथ सरकरी बैंकों से कर्ज लेते हैं।'

और पढ़ें: PNB घोटाले का बढ़ा दायरा, बैंकिंग शेयरों की जबरदस्त पिटाई से 450 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एनपीए को लेकर कारोबारी गौतम अडानी पर साधा निशाना
  • स्वामी ने गौतम अडानी पर लगाया 72,000 करोड़ रुपये के एनपीए का आरोप, की जांच की मांग

Source : News Nation Bureau

Biggest NPA Trapeze Artiste Gautam Adani BJP MP Subramanian Swamy
Advertisment
Advertisment
Advertisment