/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/07/56-shantakumar.jpg)
बीजेपी सांसद शांता कुमार (फाइल फोटो)
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर देश में किसानों की वर्तमान स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में उन्होंने देश के किसानों की स्थिति को सुधारने और उनके बारे में सोचने की सलाह दी है।
उन्होंने चिट्ठी में किसानों को डायरेक्ट इनकम सपोर्ट यानि की सीधी आर्थिक मदद देने की भी गुजारिश की है। इसके लिए शांता कुमार ने चिट्ठी में कई दूसरे देशों का भी उदाहरण दिया है।
I've written a letter to the PM that we should think about the situation of farmers.They are so neglected that over 3.5 lakh have committed suicide. It's a matter of great concern:Shanta Kumar,BJP on his letter in which he urged PM to start giving direct income support to farmers pic.twitter.com/6NWKcj5tPN
— ANI (@ANI) June 6, 2018
धर्मशाला में बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए शांता कुमार ने कहा, देश में किसानों को इस कदर नकार दिया गया है कि करीब साढ़े तीन लाख लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है।
और पढ़ें: मंदसौर में किसानों के बीच मोदी पर बरसे राहुल, अब जेटली का पलटवार, कहा-आखिर उन्हें पता ही कितना है?
इसके अलावा कुमार ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को लिखी अपनी चिट्ठी में तीन साल पहले उनकी अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट की सिफारिशों को भी लागू करने की मांग की है जो पहले ही पीएम को सौंपी जा चुकी है।
हालांकि शांताकुमार ने साथ ही यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने अपने चार सालों के कार्यकाल में किसानों के हित से जुड़े कई फैसले लिए हैं।
और पढ़ें: प्रणव मुखर्जी को बेटी की नसीहत, कहा-आपकी मौजूदगी का बेजा फायदा उठाती रहेगी RSS-बीजेपी
Source : News Nation Bureau