/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/10/32-RK-Sinha.jpg)
बीजेपी के सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह (फाइल फोटो)
बीजेपी के सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने सर्जिकल स्ट्राईक के बाद कहा है कि भारत को जवाब संसद हमले के बाद ही देना चाहिए था। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''संसद हमले के बाद ही भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिये था।''
After parliament attack,we had mobilised troops but did not act. We should have attacked Pakistan as it was an act of war: RK Singh,BJP MP pic.twitter.com/t53p5VECcr
— ANI (@ANI_news) October 10, 2016
चेतावनी के लहजे में बीजेपी सासंद ने कहा, ''पाकिस्तान को बता देना चाहिए कि संसद पर दोबारा हमला लक्ष्णण रेखा होगी।'' बीजेपी सांसद का बयान ऐसे समय आया है जब मीडिया में खबरें आई है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संसद भवन समेत दिल्ली के कई महत्वपूर्ण जगहों पर हमला कर सकता है।
Just want to convey to them that this will be crossing of 'Red line': RK Singh (Former Home Secy) on reports of JEM may attack parliament pic.twitter.com/tRDErp3wix
— ANI (@ANI_news) October 10, 2016
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ''भारत में आतंकी हमले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारों पर ही हमले हो रहे हैं।''