बीजेपी के सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने सर्जिकल स्ट्राईक के बाद कहा है कि भारत को जवाब संसद हमले के बाद ही देना चाहिए था। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''संसद हमले के बाद ही भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिये था।''
चेतावनी के लहजे में बीजेपी सासंद ने कहा, ''पाकिस्तान को बता देना चाहिए कि संसद पर दोबारा हमला लक्ष्णण रेखा होगी।'' बीजेपी सांसद का बयान ऐसे समय आया है जब मीडिया में खबरें आई है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संसद भवन समेत दिल्ली के कई महत्वपूर्ण जगहों पर हमला कर सकता है।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ''भारत में आतंकी हमले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारों पर ही हमले हो रहे हैं।''