चीन की युद्ध तैयारी वाली टिप्पणी पर BJP ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर निशाना साधा कि चीन भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है. राठौर ने कहा है कि जब चीन ने भारत के 37 हजार वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया था, तब राहुल गांधी के नाना सो रहे थे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
rahul gandhi

Rahul Gandhi( Photo Credit : File Photo)

भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर निशाना साधा कि चीन भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है. राठौर ने कहा है कि जब चीन ने भारत के 37 हजार वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया था, तब राहुल गांधी के नाना सो रहे थे. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राठौड़ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जब चीन हमारी सीमा के अंदर आया तो राहुल गांधी के नाना सो रहे थे. राहुल गांधी जानते हैं कि चीन क्या करने जा रहा है. राजीव गांधी प्रतिष्ठान के लिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से गांधी परिवार को 135 करोड़ रुपये का चंदा मिला.

Advertisment

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी है, अगर आप (राहुल गांधी) भारतीय सेना के बारे में नहीं जानते, तो बोलिए नहीं. भारत सुरक्षित है और सुरक्षित हाथों में है, इसके लिए कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. राठौर ने कहा, भारतीय सेना आज पूरी तरह से तैयार है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. उन्होंने सरकार पर बीजिंग से खतरे को कम आंकने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के 100वें दिन जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन से खतरा स्पष्ट है. वे युद्ध की तैयारी कर रहे हैं, घुसपैठ की नहीं. मैं दो साल से यह कह रहा हूं, लेकिन सरकार इसे छिपाने की कोशिश कर रही है या इसे नजरअंदाज कर रही है.

Source : IANS

Rajyavardhan Rathore BJP MP rahul gandhi china India China Conflict Rajiv Gandhi
      
Advertisment