बीजेपी सांसद ने कुलभूषण जाधव के हत्या की आशंका जताई, कहा फांसी की सजा हत्या को छिपाने की चाल

पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा दिए जाने के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद ने उनकी हत्या की आशंका जताई है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बीजेपी सांसद ने कुलभूषण जाधव के हत्या की आशंका जताई, कहा फांसी की सजा हत्या को छिपाने की चाल

आरा से बीजेपी सांसद आर के सिंह (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा दिए जाने के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद ने उनकी हत्या की आशंका जताई है।

Advertisment

आरा से बीजेपी के सांसद आर के सिंह ने लोकसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जाधव को फांसी की सजा एक संदिग्ध कहानी है।

सिंह ने कहा, 'मिलिट्री कोर्ट में जाधव का कोई ट्रायल नहीं हुआ। उसे प्रताड़ित कर, उसकी हत्या कर दी गई है। अगर ऐसा नहीं है तो पाकिस्तान को हमें वहां जाने की इजाजत देनी चाहिए।' सिंह पूर्व गृह सचिव भी रह चुके हैं।

इससे पहले संसद में जाधव की फांसी को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में बयान देते हुए कहा जाधव को बचाने के लिए भारत हर तरीका अपनाएगा।

और पढ़ें: भारत ने चेताया, कुलभूषण जाधव को फांसी हुई तो पाक को भुगतने होंगे गंभीर नतीजे

भारत ने पाकिस्तान सरकार को चेताते हुए कहा कि जाधव को फांसी दिए जाने के बाद उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। वहीं दूसीर तरफ पाकिस्तानी मीडिया ने भी सरकार को इस फांसी के गंभीर नतीजों के प्रति आगाह किया है।

Source : News Nation Bureau

rk singh Kulbhushan Jadhav
      
Advertisment