/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/11/40-RKSingh.jpg)
आरा से बीजेपी सांसद आर के सिंह (फाइल फोटो)
पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा दिए जाने के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद ने उनकी हत्या की आशंका जताई है।
आरा से बीजेपी के सांसद आर के सिंह ने लोकसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जाधव को फांसी की सजा एक संदिग्ध कहानी है।
सिंह ने कहा, 'मिलिट्री कोर्ट में जाधव का कोई ट्रायल नहीं हुआ। उसे प्रताड़ित कर, उसकी हत्या कर दी गई है। अगर ऐसा नहीं है तो पाकिस्तान को हमें वहां जाने की इजाजत देनी चाहिए।' सिंह पूर्व गृह सचिव भी रह चुके हैं।
Suspect its a story.No military trial conducted,he has been tortured&murdered. If not then Pak must give us consular access: RK Singh,BJP MP pic.twitter.com/TcQ1V0QZAq
— ANI (@ANI_news) April 11, 2017
इससे पहले संसद में जाधव की फांसी को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में बयान देते हुए कहा जाधव को बचाने के लिए भारत हर तरीका अपनाएगा।
और पढ़ें: भारत ने चेताया, कुलभूषण जाधव को फांसी हुई तो पाक को भुगतने होंगे गंभीर नतीजे
Source : News Nation Bureau