परेश रावल ने अरुंधति रॉय से संबंधित ट्वीट हटाया

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद परेश रावल ने विवादित ट्वीट को अपने अकाउंट से हटा दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
परेश रावल ने अरुंधति रॉय से संबंधित ट्वीट हटाया

परेश रावल और अरुंधति रॉय (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद परेश रावल ने विवादित ट्वीट को अपने अकाउंट से हटा दिया है। उस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि सेना की जीप से कश्मीरी पत्थरबाज के बजाय लेखिका अरुंधति रॉय को बांधा जाना चाहिए।

Advertisment

परेश रावल ने ट्वीट किया था, 'सेना की जीप से एक पत्थरबाज को बांधने की बजाय अरुंधति रॉय को बांधा जाना चाहिए।' सांसद के इस ट्वीट के खिलाफ लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया था।

अरुंधति रॉय कश्मीर घाटी में कथित मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। अरुंधति से संबंधित रावल का वह ट्वीट हालांकि अब उनके अकाउंट पर नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद परेश रावल का अरुंधति रॉय पर विवादित बयान, जीप से इसे बांधो, ट्विटर पर मचा बवाल

परेश रावल का वह ट्वीट पाकिस्तानी मीडिया की उस रिपोर्ट के बाद आया था, जिसमें अरुंधति रॉय के हवाले से कहा गया था कि कश्मीर में भारत की आक्रामकता शर्मनाक है और 'कश्मीरियों के संघर्ष को नई दिल्ली नहीं दबा सकती।' इस खबर की हालांकि पुष्टि नहीं हो पाई और इसे एक 'फर्जी खबर' बताया गया।

इसे भी पढ़ेंः सहरानपुर जातीय हिंसा के बाद डीएम सस्पेंड, एसएसपी हटाये गए, योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई

Source : IANS

Paresh Rawal Arundhati Roy
      
Advertisment