राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए आरोपों की सत्यता को लेकर विवाद लगातार जारी है।
बुधवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सदन में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने नोटिस दिए बिना बेबुनियाद और आधारहीन आरोप लगाए हैं जिसे उन्होंने प्रमाणित भी नहीं किया है।
जोशी ने राहुल गांधी के भाषण को नियम 353 और 369 का उल्लंघन बताते हुए स्पीकर से तमाम आरोपों को सदन की कार्यवाही से निकालने और विशेषाधिकार के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से विशेषाधिकार का नोटिस भी दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री की मांग पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इस विषय पर वे देख कर (विचार कर) कार्रवाई करेंगे।
आपको बता दें कि, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मंगलवार को राहुल गांधी द्वारा सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिना किसी सबूत और तथ्य के अपमानजनक आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए विशेषाधिकार का नोटिस दे रखा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS