बीजेपी सांसद का विवादित बयान, कहा- मोबाइल और इंटरनेट से बढ़ रहा है देश में महिलाओं के प्रति अपराध

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद नंद कुमार चौहान ने एक ऐसा ही विवादित बयान देते हुए देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों का ठीकरा मोबाइल और इंटरनेट पर फोड़ा है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद नंद कुमार चौहान ने एक ऐसा ही विवादित बयान देते हुए देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों का ठीकरा मोबाइल और इंटरनेट पर फोड़ा है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बीजेपी सांसद का विवादित बयान, कहा- मोबाइल और इंटरनेट से बढ़ रहा है देश में महिलाओं के प्रति अपराध

बीजेपी सांसद नंद कुमार चौहान

देश भर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखते हुए जहां सारा देश प्रशासन से सख्त कानून और सामाजिक सुरक्षा की आशा करता है वहीं अपने विवादित बयानों से नेता ऐसे अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं।

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद नंद कुमार चौहान ने एक ऐसा ही विवादित बयान देते हुए देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों का ठीकरा मोबाइल और इंटरनेट पर फोड़ा है।

नंद कुमार ने कहा,'मुझे लगता है कि आज के समय में युवाओं को ज्यादा आसानी से स्मार्टफोन और इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध हो जाती हैं। जिस पर युवा अवांछनीय चीजें (पॉर्न, एडल्ट मूवीज) देखते हैं और उसी का दुष्प्रभाव हमें देखने को मिलता है।'

और पढ़ें: बिहार: 7 महीने से प्रिंसिपल समेत 18 लोग कर रहे थे गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि मीडिया ने खुद ही पहले यह सब रिपोर्ट किया है। इंटरनेट के आसानी से उपलब्ध होने के कारण युवा इन चीजों को देखते हैं और ऐसे अपराधों को अंजाम देते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में एक मीडिया समूह की रिपोर्ट ने भारत को महिला अपराध के मामले में सबसे आगे बताया था। हालांकि राष्ट्रीय महिला आयोग ने रिपोर्ट के झूठा और एजेंडे से प्रेरित बताकर खारिज कर दिया था।

और पढ़ें: मुसलमानों से बीजेपी की बढ़ती दूरी के लिए RSS जिम्मेदार: शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद

Source : News Nation Bureau

BJP smartphones BJP MP internet crime against women Nand Kumar Chauhan
Advertisment