राफेल मामले में राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट अवमानना का नोटिस 15 अप्रैल को होगी सुनवाई

लेखी के मुताबिक राहुल ने कहा है कि SC ने अपने फैसले में चौकीदार को चोर कहा है। जबकि कोर्ट का फैसला महज गोपनीय दस्तावेजों को सुनवाई के लिए मंजूर करने के लिए ही था

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
राफेल मामले में राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट अवमानना  का नोटिस 15 अप्रैल को होगी सुनवाई

File Pic

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है. लेखी ने अपनी याचिका में कहा है कि, राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिये गए आदेश को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गलत तरीके से पेश किया है. आपको बता दें कि 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील मामले पर सरकार को नया आदेश जारी किया था. बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा है कि SC ने अपने फैसले में चौकीदार को चोर कहा है, जबकि कोर्ट का फैसला महज गोपनीय दस्तावेजों को सुनवाई के लिए मंजूर करने के लिए ही था. 

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने मीनाक्षी लेखी की याचिका स्वीकार कर ली है. सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका स्वीकार किए जाने से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। याचिका में राहुल गांधी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया गया है.  

इसके पहले 10 अप्रैल को राफेल डील मामले से जुड़ी लीक दस्तावेजों पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले पर सुनवाई कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मोदी सरकार के लिए झटका माना जा रहा है. पिछली सुनवाई में राफेल डील के दस्तावेज लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की किसी भी दलील को मानने से इनकार कर दिया था. आप को बता दें कि राफेल डील की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पहले के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी. तब दक्षिण भारत के एक बड़े अंग्रेजी दैनिक ने रक्षा मंत्रालयल की नोटिंग छाप दी थी. जिसमें ये बताया गया था कि किस तरह से पीएमओ ने रक्षा मंत्रालय की आपत्तियों को दरकिनार कर दिया था. तब सरकार ने इस संबंध में कहा था कि ये ऑफिसियल सेक्रेट्स एक्ट का मामला है और चुराए गए दस्तावेजों को सबूतों के तौर पर नहीं पेश किया जा सकता है.

Supreme Court BJP MP Minkashi Lekhi congress president rahul gandhi PM modi Rafael Deal
      
Advertisment