Advertisment

दिल्‍ली हिंसा पर BJP में गहराए मतभेद, सांसद गौतम गंभीर ने कपिल मिश्रा पर साधा निशाना

दिल्‍ली हिंसा को लेकर दिल्‍ली बीजेपी में मतभेद सामने आने लगे हैं. सांसद गौतम गंभीर ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को निशाना बनाते हुए कहा, कोई फर्क नहीं पड़ता कि व्यक्ति कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई और.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
दिल्‍ली हिंसा पर BJP में गहराए मतभेद, सांसद गौतम गंभीर ने कपिल मिश्रा पर साधा निशाना

दिल्‍ली हिंसा पर BJP में मतभेद, गंभीर ने कपिल मिश्रा पर साधा निशाना( Photo Credit : ANI Twitter)

Advertisment

दिल्‍ली हिंसा (Delhi Violence) को लेकर दिल्‍ली बीजेपी में मतभेद सामने आने लगे हैं. सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को निशाना बनाते हुए कहा, कोई फर्क नहीं पड़ता कि व्यक्ति कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई और. किसी भी पार्टी से संबंधित हो, अगर उसने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. सांसद गौतम गंभीर मंगलवार सुबह भजनपुरा-मौजपुर हिंसा में घायल डीसीपी अमित शर्मा का हालचाल पूछने पटपड़गंज स्‍थित मैक्स अस्‍पताल पहुंचे थे. अमित शर्मा की हालत अब स्‍थिर बनी हुई है. दिल्‍ली हिंसा परगौतम गंभीर ने कहा, जो लोग हिंसा में शामिल हैं, चाहे वह कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से लेकर किसी भी पार्टी में हो, उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा. अगर कपिल मिश्रा का भी हाथ होगा तो उनके खिलाफ भी मुकदमा करेंगे.

यह भी पढ़ें : गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में दिल्‍ली हिंसा पर गंभीर चर्चा हुई, बाहर निकलकर बोले अरविंद केजरीवाल

क्‍या कहा था कपिल मिश्रा ने

22 जनवरी को जाफराबाद और चांद बाग में रोड बंद किए जाने के खिलाफ सड़क पर उतरे कपिल मिश्रा ने कहा था, दिल्ली पुलिस तीन दिन में रास्तों को खाली कराए. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के बाद वापस जाने तक हम यहां से शांतिपूर्वक जा रहे हैं, लेकिन अगर तीन दिन में रास्ते खाली नहीं हुए, तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे. इसके बाद हम दिल्ली पुलिस की नहीं सुनेंगे. बताया जा रहा है कि इसी के बाद हिंसा भड़क उठी.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी, अमित शाह! आपकी पुलिस दंगाइयों के साथ मिलकर पथराव कर रही: असदुद्दीन ओवैसी

अब तक 7 लोगों की मौत

उधर, दिल्‍ली हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. मंगलवार सुबह उपद्रवियों ने 5 बाइकों को आग के हवाले कर दिया. इलाके में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Source : News Nation Bureau

gautam gambhir delhi-violence BJP kapil mishra delhi-police
Advertisment
Advertisment
Advertisment