महाराष्ट्र: बीजेपी सांसद नाना पटोले का लोकसभा से इस्तीफा, कांग्रेस नेता से मिले

महाराष्ट्र के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता नाना पटोले ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी भी छोड़ दी है।

महाराष्ट्र के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता नाना पटोले ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी भी छोड़ दी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: बीजेपी सांसद नाना पटोले का लोकसभा से इस्तीफा, कांग्रेस नेता से मिले

बीजेपी सांसद नाना पटोले का लोकसभा से इस्तीफा (फाइल फोटो)

सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर सांसद के पद से इस्तीफा देने वाले बीजेपी के सांसद ने दिल्ली में कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश से मुलाकात की है।

Advertisment

महाराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता नाना पटोले ने शुक्रवार लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद पार्टी छोड़ दी। भंडारा-गोंदिया से सांसद पटोले ने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के कार्यालय को और बीजेपी नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

लोकसभा सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंपने के तत्काल बाद उन्होंने मीडिया से कहा, 'जिस वजह से मैं पार्टी (भाजपा) में शामिल हुआ था, वह झूठा साबित हुआ। लेकिन, अब मैं (इस्तीफा देने के बाद) अपने भीतर की बैचेनी से मुक्त हो गया हूं।'

उन्होंने कहा,' मैं लोकसभा में लोगों के मुद्दे को उठाने गया था लेकिन उन्होंने (बीजेपी) इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।'

इसके बाद पटोले दिल्ली में कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश से भी मिले।

महाजन को लिखे अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है, 'आदरणीय मैडम, मैं सदन में अपनी सीट से इस्तीफा देता हूं जो आज दिनांक 8/12/17 से प्रभावी होगा।' पटोले ने यह कदम गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान (शनिवार) से ठीक एक दिन पहले उठाया है।

यह भी पढ़ें: IRCTC मामले में ईडी ने लालू की 45 करोड़ की संपत्ति की जब्त

हाल के महीनों में बीजेपी नेतृत्व के कटु आलोचक रहे है। पटोले ने सितंबर में एक जनसभा में यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि मोदी प्रश्न पूछना और अपनी आलोचना पसंद नहीं करते हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 'सभी केंद्रीय नेता हमेशा डर की अवस्था में रहते हैं और मैं हिट लिस्ट में था, लेकिन मैं किसी से नहीं डरता।'

यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव से मिलने 25 दिसंबर को पाकिस्तान जाएंगी मां और पत्नी

Source : IANS

BJP Nana Patole
      
Advertisment