कश्मीर में पत्थरबाजों को गोली मार देनी चाहिएः बीजेपी सांसद

कश्मीर में पत्थरबाजी को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा है कि पत्थरबाजों को गोली मार देनी चाहिए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कश्मीर में पत्थरबाजों को गोली मार देनी चाहिएः बीजेपी सांसद

पत्थरबाजी करते युवा और बीजेपी सांसद (फोटो कोलाज)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद डी.पी. वत्स ने कश्मीर में पत्थरबाजी कर रहे युवाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर में पत्थरबाजों को गोली मार देनी चाहिए।

Advertisment

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी सांसद ने कहा, 'मैंने पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने के बारे में पढ़ा लेकिन मेरा मानना है कि जो पत्थर फेंकते हैं उन्हें गोली मार देनी चाहिए।'

बीजेपी सासंद जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-बीजेपी सरकार के उस फैसले के बारे में बात कर रहे थे जिसमें करीब दस हजार पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज हुए केस को वापस लिया गया था।

बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स (रिटायर्ड) हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं।

वत्स का यह बयान गृह मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान के बाद आया है जब हाल ही में उन्होंने कहा था कि पहली बार पत्थरबाजों पर से इसलिए मुकदमे वापस लिए गए हैं क्योंकि 'बच्चों से गलतियां हो जाती हैं' और उनका भविष्य खतरे में नहीं पड़ना चाहिए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Stone Pelting BJP Rajya Sabha MP DP Vats Jammu and Kashmir
      
Advertisment