कर्नाटक में बीजेपी नेता सांसद बन गए, लेकिन पार्षदी छोड़ने को तैयार नहीं

इन शख्स का नाम है एस मुनीस्वामी, जो बेंगलुरू के कडुगोडी वार्ड पार्षद हैं और इस बार चुनाव में वह सांसद बन गए हैं.

इन शख्स का नाम है एस मुनीस्वामी, जो बेंगलुरू के कडुगोडी वार्ड पार्षद हैं और इस बार चुनाव में वह सांसद बन गए हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
कर्नाटक में बीजेपी नेता सांसद बन गए, लेकिन पार्षदी छोड़ने को तैयार नहीं

Muniswamy (File photo)

कर्नाटक में एक ऐसे शख्स हैं जो सांसद बन गए हैं लेकिन वो पार्षद का पद नहीं छोड़ना चाहते हैं. इन शख्स का नाम है एस मुनीस्वामी, जो बेंगलुरू के कडुगोडी वार्ड पार्षद हैं और इस बार चुनाव में वो सांसद बन गए हैं. इनका कहना है कि वो पार्षद का पद नहीं छोड़ेंगे. उनका कहना है कि ऐसा कोई नियम-नियम कानून नहीं है कि कोई सांसद पार्षद के पद पर नहीं रह सकता है.

Advertisment

मुनीस्वामी का कहना है कि मुझे पार्षद के पद से इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है. मैं सिर्फ वह भत्ता लेना बंद कर दूंगा जो मुझे पार्षद के तौर पर मिलता है.

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में जो हिंसा हुई, उसके लिए BJP नहीं TMC जिम्मेदार है: मुकुल राय

मुनीस्वामी ने कर्नाटक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट 1976 का हवाला देते हुए कहा कि इसमें ऐसा कुछ नहीं लिखा है कि अगर कोई पार्षद विधायक या सांसद चुना जाता है तो उसे पार्षद का पद छोड़ना होगा.

बता दें कि मुनीस्वामी बीजेपी के टिकट पर कोलार से चुनाव लड़े थे और कांग्रेस के केएच मुनीयप्पा को हराया था. मुनीस्वामी ने 7 बार सांसद रह चुके मुनीयप्पा को 2.1 लाख वोटों के अंतर से हराया.

HIGHLIGHTS

  • सांसद बने एस मुनीस्वामी पार्षद का पद न छोड़ने पर अड़े
  • पार्षद के पद से इस्तीफा देने का नियम नहीं: मुनीस्वामी
  • सात बार के सांसद कांग्रेस के केएच मुनीयप्पा के खिलाफ चुनाव लड़े थे

Source : News Nation Bureau

BJP congress lok sabha election 2019 Karnataka Corporator S Muniswamy bjp mp s Muniswamy
      
Advertisment