कर्नाटक में एक ऐसे शख्स हैं जो सांसद बन गए हैं लेकिन वो पार्षद का पद नहीं छोड़ना चाहते हैं. इन शख्स का नाम है एस मुनीस्वामी, जो बेंगलुरू के कडुगोडी वार्ड पार्षद हैं और इस बार चुनाव में वो सांसद बन गए हैं. इनका कहना है कि वो पार्षद का पद नहीं छोड़ेंगे. उनका कहना है कि ऐसा कोई नियम-नियम कानून नहीं है कि कोई सांसद पार्षद के पद पर नहीं रह सकता है.
मुनीस्वामी का कहना है कि मुझे पार्षद के पद से इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है. मैं सिर्फ वह भत्ता लेना बंद कर दूंगा जो मुझे पार्षद के तौर पर मिलता है.
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में जो हिंसा हुई, उसके लिए BJP नहीं TMC जिम्मेदार है: मुकुल राय
मुनीस्वामी ने कर्नाटक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट 1976 का हवाला देते हुए कहा कि इसमें ऐसा कुछ नहीं लिखा है कि अगर कोई पार्षद विधायक या सांसद चुना जाता है तो उसे पार्षद का पद छोड़ना होगा.
बता दें कि मुनीस्वामी बीजेपी के टिकट पर कोलार से चुनाव लड़े थे और कांग्रेस के केएच मुनीयप्पा को हराया था. मुनीस्वामी ने 7 बार सांसद रह चुके मुनीयप्पा को 2.1 लाख वोटों के अंतर से हराया.
HIGHLIGHTS
- सांसद बने एस मुनीस्वामी पार्षद का पद न छोड़ने पर अड़े
- पार्षद के पद से इस्तीफा देने का नियम नहीं: मुनीस्वामी
- सात बार के सांसद कांग्रेस के केएच मुनीयप्पा के खिलाफ चुनाव लड़े थे
Source : News Nation Bureau