दावा: शाहजहां ने राजपरिवार की जमीन पर कब्जा कर बनाया था ताजमहल, जानें सच्चाई

जयपुर के पूर्व राजपरिवार की राजकुमारी और बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कहा कि मुगल बादशाह शाहजहां ने जब ने जयपुर फैमिली का पैलेस और जमीन ली थी, उस समय मुगलों की सरकार होने की वजह से वो इसका विरोध नहीं कर पाए थे

author-image
Mohit Sharma
New Update
taj mahal

taj mahal( Photo Credit : News Nation)

दुनिया के सात अजूबों में से एक आगरा के ताजमहल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जयपुर के पूर्व राजपरिवार ने ताजमहल पर अपना दावा किया है. यह दावा जयपुर के पूर्व राजपरिवार की राजकुमारी और बीजेपी सांसद दीया कुमारी की ओर से किया गया है. दीया कुमारी ने ताजमहल को अपनी संपत्ति बताया है. उन्होंने कहा कि ताजमहल हमारे परिवार के पैलेस की संपत्ति पर बना है. दीया कुमारी ने यह भी दावा किया कि उनके पास कुछ ऐसे कागजात हैं, जिनसे साफ पता चलता है कि ताजमहल पहले जयपुर के पूर्व राजपरिवार का पैलेस था, जिस पर बाद में शाहजहां ने अपना कब्जा कर लिया था.

Advertisment

ताजमहल को लेकर दीया कुमारी का दर्द छलक आया. उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह शाहजहां ने जब ने जयपुर फैमिली का पैलेस और जमीन ली थी, उस समय मुगलों की सरकार होने की वजह से वो इसका विरोध नहीं कर पाए थे. उन्होंने कहा कि आज भी जब किसी की जमीन अधिग्रहित की जाती है तो सरकार उसको मुआवजा देती है. लेकिन उस समय ऐसा कोई कानून नहीं था. बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने यह भी कहा कि ताजमहल के बंद पड़े कमरों को खोलकर यह पता लगाना चाहिए कि आखिर पहले वहां क्या था. हालांकि उन्होंने यह भी ​कहा कि वह ताजमहल को तोड़े जाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन उसके कमरों को खोला जाना चाहिए. 

दीया कुमारी ने आगे कहा कि ताजमहल में कुछ कमरे लंबे समय से बंद हैं. इसके साथ ही इमारत का कुछ हिस्सा काफी समय से सील है, जिसकी निश्चित तौर पर जानकारी करनी चाहिए. ताकि पता चल सके कि वहां क्या था और क्या नहीं.

Source : News Nation Bureau

BJP MP Diya Kumari Taj Mahal News Taj mahal Mysterious Facts आगरा ताजमहल taj mahal reopen taj mahal facts taj mahal controversy Shah Jahan शाहजहां unknown facts about taj mahal taj mahal the taj mahal controversy ताजमहल
      
Advertisment