/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/04/dharmapuri-arvind-24.jpg)
बीजेपी सांसद धर्मपुरी अरविंद( Photo Credit : फाइल फोटो)
तेलंगाना के तेलंगाना के निजामाबाद से भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद ने एआईएमआईएम के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. धर्मपुरी अरविंद ने ओवैसी की दाढ़ी को लेकर भी अपशब्द कहे हैं. इससे पहले भी लगातार ओवैसी पर हमला बोलते रहे हैं. 27 दिसंबर को धर्मपुरी ने ओवैसी के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को सांप्रदायिक और असंवैधानिक करार देने पर पूछा था कि क्या वह पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए लड़ना चाहते हैं?
BJP Nizamabad MP Dharmapuri Arvind: I warn you(Asaduddin Owaisi) that I will hang you upside down to a crane and shave your beard. I will give promotion to your beard by sticking it to the Chief Minister. #Telangana (3.1.20) pic.twitter.com/9Tpy43Qb4P
— ANI (@ANI) January 4, 2020
धर्मपुरी ने कहा कि मैं ओवैसी को क्रेन से उल्टा लटका कर उनकी दाढ़ी काट दूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि ओवैसी की दाढ़ी को सम्मान देने के लिए उसे मुख्यमंत्री की दाढ़ी से चिपका दूंगा.
इससे पहले धर्मपुरी ने कहा था, 'ओवैसी कहता है कि सीएए सांप्रदायिक और असंवैधानिक है. ऐसे में वह एक सार्वजनिक सभा को संबोधित नहीं कर सकते क्योंकि तेलंगाना नगरपालिका चुनावों से पहले निजामाबाद में आचार संहिता लागू है. मैंने जिला कलेक्टर, चुनाव आयोग और पुलिस को पत्र लिखा है.'
उन्होंने आगे कहा था, 'असदुद्दीन ओवैसी लगातार देश को बांटने वाले बयान दे रहे हैं. क्या वह पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले लोगों के लिए लड़ना चाहते हैं। वह एक राष्ट्र विरोधी के तौर पर काम कर रहे हैं. धर्मपुरी ने कहा था कि ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
Source : News Nation Bureau