भाजपा सांसद ने अरुणाचल के लोगों को नत्थी वीजा का मुद्दा चीन के साथ उठाने की मांग की

तापिर ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान ‘नत्थी’ (स्टेप्ल्ड) वीजा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चीन प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा जारी करता है, ऐसे में खेल और शिक्षा शिष्टमंडल के साथ वे उस देश 'चीन' में नहीं जा पाते हैं.

तापिर ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान ‘नत्थी’ (स्टेप्ल्ड) वीजा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चीन प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा जारी करता है, ऐसे में खेल और शिक्षा शिष्टमंडल के साथ वे उस देश 'चीन' में नहीं जा पाते हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
भाजपा सांसद ने अरुणाचल के लोगों को नत्थी वीजा का मुद्दा चीन के साथ उठाने की मांग की

भारतीय जनता पार्टी सांसद तापिर गाव ने अरूणाचल प्रदेश से चीन जाने वाले लोगों को नत्थी वीजा दिए जाने का मुद्दा उठाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह करते हैं कि वे इस मुद्दे पर चीन के साथ चर्चा करें और इस समस्या का समाधान निकाला जाए. तापिर ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान ‘नत्थी’ (स्टेप्ल्ड) वीजा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चीन प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा जारी करता है, ऐसे में खेल और शिक्षा शिष्टमंडल के साथ वे उस देश 'चीन' में नहीं जा पाते हैं.

Advertisment

उन्होंने अरूणाचल के लोगों से दोयम दर्जे के नागरिक का व्यवहार किये जाने की बात कही . उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया वह इस मुद्दे पर चीन के साथ चर्चा करें और इस समस्या का समाधान करें. भाजपा सदस्य लाकेट चटर्जी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में चल रहे ज्यादातर मदरसे अवैध हैं और इन्हें बाहर से अवैध रूप से पैसा मिल रहा है . उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस नीत प्रदेश सरकार तुष्टीकरण में लगी हुई है.

आईयूएमएल के के नावस कनी ने मुसलमानों को प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया . उन्होंने कहा कि एनआईए को असीम शक्तियां दे दी गई है और इसका दुरूपयोग हो रहा है.

Source : Bhasha

BJP MP Arunachal People china Stapled Visa for China PM Narendra Modi
Advertisment