New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/30/bjp-flags-13-5-79.jpg)
प. बंगाल में रथ यात्रा निकालने के लिए बीजेपी ने लगाई हाईकोर्ट से गुहार
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ममता सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बाद बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा निकालने के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई है.
प. बंगाल में रथ यात्रा निकालने के लिए बीजेपी ने लगाई हाईकोर्ट से गुहार
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी (bjp) अपनी जड़े मजबूत करने में लगी हुई है. इसलिए प.बंगाल में बीजेपी रथ यात्रा (Rath Yatra) निकालने वाली है. हालांकि राज्य सरकार से रथ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिली है. जिसकी वजह से बीजेपी ने हाईकोर्ट (High Court) का रूख किया है. बीजेपी राज्य भर में रथ यात्रा निकालने के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई है.
West Bengal: BJP moves High Court seeking permission for Rath Yatra across the state alleging that they have not got permission from the State Government till now pic.twitter.com/9nvFCQGJHP
— ANI (@ANI) November 30, 2018
बता दें कि बीजेपी प.बंगाल में तीन चरणों रथ यात्रा निकालने वाली है. 7 दिसंबर को कूचबिहार से प्रथम रथ यात्रा निकलेगी. 9 दिसंबर को दूसरे चरण की यात्रा गंगासागर से और 14 दिसंबर को तीसरे चरण की रथ यात्रा वीरभूम जिले के तारापीठ से निकलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन रथ यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं.
और पढ़ें : मुस्लिम आरक्षण के सवाल पर केसीआर को आया गुस्सा, बोले- बैठो, तुम्हारे बाप को भी समझाऊंगा
बीजेपी की रथ यात्रा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल पड़ा है. बीजेपी के मुकुल रॉय ने कहा कि रथयात्रा पश्चिम बंगाल के राजनीतिक दृश्य को बदल देगी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा बीजेपी पर जितना कीचड़ उछाला जाएगा, कमल उतनी ही तेजी से खिलेगा.
वहीं टीएमसी ने इस रथ यात्रा का विरोध किया है. ममता सरकार ने इस रथ यात्रा की अनुमति नहीं दी है. टीएमसी का कहना है कि इससे अहिंसा फैलेगी और शांति बनाए रखने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठाएगी.
Source : News Nation Bureau