अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और एमएलसी बुक्कल नवाब ने शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया. बुक्कल नवाब का कहना है कि उनके पिता दारा नवाब हनुमान जी के भक्त थे और उनकी आत्मा की शांति के लिए ही उन्होंने आज हनुमान चालीसा का पाठ किया है. उन्होंने ये भी कहा कि वो हमेशा से ही हिंदुत्व से प्रेरित रहे हैं और आज का कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित नहीं है, आगे भी वो इस तरह के कार्यक्रम जारी रखेंगे.
मुस्लिम होते हुए भी बुक्कल ने बिना किताब देखें ही पूरी हनुमान चालीसा पढ़ी. हालांकि उनके उच्चारण पूरी तरह शुद्ध नहीं थे.
इससे पहले उन्होंने कहा था कि मुसलमानों के नाम ही रहमान, सुल्तान, इमरान, जीशान, रेहान होते हैं, इसी तरह हनुमान नाम भी मुसलमान का है. हिंदुओं में आपको ऐसा कोई और नाम नहीं मिलेगा, सिर्फ हनुमान नाम मिलेगा, इसलिए हनुमान मुसलमान थे.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा : बुक्कल नवाब
बुक्कल नवाब ने ये भी कहा था कि करीब 100 नाम ऐसे हैं, जो हनुमानजी पर ही आधारित हैं. हिंदू भाई हनुमानजी नाम रख लेंगे, लेकिन सुल्तान नहीं मिलेगा, अरमान, रहमान, रमजान नाम नहीं रख सकते.
Source : News Nation Bureau