/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/09/59-card.jpg)
बीजेपी विधायक के बेटी के कार्ड पर छपा उत्तराखंड सरकार का लोगो (फोटो ANI)
उत्तराखंड में एक विधायक ने अपनी बेटी के शादी के कार्ड पर सरकार का लोगो छपवाया है। इस कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश राठौर की बेटी की 10 जनवरी को शादी है। इस उपलक्ष्य में विधायक ने शादी के कार्ड छपवाएं हैं।
इन कार्ड्स पर वर-वधु के नाम के साथ शादी की डेट और उत्तराखंड सरकार का लोगो भी लगा हुआ है। सरकारी लोगो का निजि कार्यक्रम के कार्ड पर इस तरह से उपयोग किए जाने से स्थानीय राजनीति गर्मा गई है।
Uttarakhand government logo seen on wedding invitation card of daughter of #Uttarakhand BJP MLA Suresh Rathor pic.twitter.com/UK5s2TUPqa
— ANI (@ANI) January 9, 2018
हालांकि अभी इस मामले में किसी तरह की शिकायत या आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है।
और पढ़ें: बहरीन में बयानबाजी तो ट्रिपल तलाक पर चुप क्यों राहुल गांधी- रविशंकर प्रसाद
और पढ़ें: 'हुंकार रैली' में मेवाणी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- 'हम जोड़ने वाले हैं तोड़ने वाले नहीं'
Source : News Nation Bureau