Advertisment

एकात्म यात्रा में ध्वज थामने पर विवाद, बीजेपी विधायक की पिटाई

एकात्म यात्रा के ध्वज लेकर चलने पर हुए विवाद में भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के ही कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपाल परमार की पिटाई कर दी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
एकात्म यात्रा में ध्वज थामने पर विवाद, बीजेपी विधायक की पिटाई

एकात्म यात्रा में ध्वज थामने पर विवाद (फोटो- IANS)

Advertisment

मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले में प्रदेश सरकार द्वारा निकाली जा रही एकात्म यात्रा के ध्वज लेकर चलने पर हुए विवाद में भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के ही कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपाल परमार की पिटाई कर दी।

परमार ने इस घटना के लिए क्षेत्रीय सांसद और उनके समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। सोशल मीडिया पर बुधवार की शाम को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से मारपीट करते दिख रहा है।

जिसे पीटा जा रहा है वह हाथ में एकात्म यात्रा का ध्वज थामे हुए है। बाद में खुलासा हुआ कि जिससे हाथापाई हो रही है वह कोई और नहीं बीजेपी के विधायक गोपाल परमार हैं।

परमार से आईएएनएस से बात की तो उन्होंने स्वीकारा कि, 'जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वह सही है और उनके साथ बीजेपी के क्षेत्रीय सांसद मनोहर उंटवाल के समर्थकों ने अभद्रता की है। यह मामला पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान तक पहुंच गया है।'

परमार ने कहा, 'एकात्म यात्रा बड़ी धूमधाम से निकल रही थी, बड़ी संख्या में लोग शामिल थे, मगर तभी सांसद समर्थकों ने आकर उत्पात कर दिया। माहौल न बिगड़े इसलिए उनके समर्थक शांत रहे। हमारे लिए एकात्म यात्रा पहले है, इसलिए बात ज्यादा नहीं बिगड़ी।'

वहीं क्षेत्रीय सांसद मनोहर उंटवाल से संपर्क करने की कोशिश की गई मगर वे उपलब्ध नहीं हुए।

ज्ञात हो कि इससे पहले मंगलवार को एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारने के साथ भीड़ के बीच से उसे खींचकर अलग कर रहे है। इस पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला और पुलिस से प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

BJP MLA Ekatam Yatra Malwa BJP MP Gopal Parmar Manohar Untwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment