रांची के भाजपा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह के सेक्सटॉर्शन की कोशिश हुई है। उन्होंने कहा है कि एक महिला ने देर रात उन्हें वीडियो कॉल किया और बेहद अश्लील-आपत्तिजनक स्थिति में आकर उनसे बातचीत की कोशिश की। विधायक ने इसे लेकर रांची की लालपुर थाना पुलिस को सूचना दी है और इसकी जांच करने की मांग की है।
सनद रहे कि इन दिनों झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और एक महिला के बीच कथित तौर पर अश्लील बातचीत का वीडियो क्लिप वायरल है और इसे लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। अब तीन दिनों में ही यह दूसरा मामला है, जब एक और पॉलिटिशियन ने इस तरह की शिकायत की है।
विधायक सीपी सिंह ने अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल, सोमवार की रात एक अज्ञात महिला द्वारा फोन नंबर 7408335243 से व्हाट्सएप कॉल कर अश्लील बात करने की कोशिश की गयी। यह फोन रात के 1:15 बजे आया, जब वह सोने जा रहे थे। फोन की घंटी बजी और उन्होंने फोन उठाया तो उधर से किसी महिला के द्वारा अश्लील बातें सुनाई दी। महिला बिल्कुल आपत्तिजनक स्थिति में थी। उन्होंने फोन काटने की कोशिश की लेकिन जब फोन नहीं कटा तो उन्होंने स्विच ऑफ कर दिया
सीपी सिंह ने कहा कि उनकी आदत है कि वह 24 घंटे फोन खुद उठाते हैं चाहे वह किसी अज्ञात व्यक्ति का ही क्यों न हो? इस बात को पूरी रांची की जनता भी जानती है। उन्होंने इसकी सूचना लालपुर थाना को दे दी है और इस घटना की अविलंब जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
सीपी सिंह रांची विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच टर्म से विधायक हैं। वह झारखंड सरकार में मंत्री के अलावा विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS