गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कर्नाटक फतह की तैयारी शुरू कर दी है।
इसी कड़ी में बीजेपी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कर्नाटक के हुबली पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को 'टीपू सुल्तान जयंती' की याद दिलाई।
वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस ने उन्हे नसीहत देते हुए कहा कि पहले वो अपने राज्य की कानून व्यवस्था संभालें।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये लोग हनुमान जी की पूजा नहीं करते हैं, टीपू सुल्तान की कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'गुजरात और हिमाचल प्रदेश ने खारिज किया है। कर्नाटक कांग्रेस को खारिज कर देगी तो टीपू सुल्तान की पूजा करने वाला कोई नहीं रहेगा।'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हनुमान जी की पूजा नहीं करते, टीपू सुल्तान की पूजा कर रहे हैं। ये मानसिकता का अंतर है। क्योंकि कांग्रेस अपने साथ विरासत तो राहुल गांधी को एक माफिया राज मिला है वो पूरे देश में उसे लागू करना चाहते हैं।'
आपको बता दें कि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने साल 2015 में 10 नवम्बर को टीपू जयंती के रूप में मनाने का फैसला किया था, जिसके बाद दक्षिणपंथी संगठनों ने मैसूर और राज्य में अन्य जगहों पर हिंसक प्रदर्शन किए थे। इस साल भी कांग्रेस सरकार ने टीपू जयंती मनाई थी।
और पढ़ें: मुख्यमंत्री पर फैसला के लिए बीजेपी नेता शिमला पहुंचे
कांग्रेस सरकार के इस फैसले के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने टीपू सुल्तान को 'क्रूर हत्यारा, नीच कट्टरपंथी और सामूहिक दुष्कर्मी' बताया था।
'टाईगर ऑफ मैसूर' के रूप में विख्यात टीपू सुल्तान ने अपने पिता हैदर अली के बाद वर्ष 1782-1799 तक मैसुर सम्राज्य की कमान संभाली थी।
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने योगी के भाषण को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री शरण प्रकाश पाटिल ने कहा, 'योगी आदित्यनाथ कर्नाटक आए हैं और वह समाज में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बीजेपी की खासियत है।'
उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश के सीएम को राज्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए और वहां देखना चाहिए कि वहां कानून और व्यवस्था की स्थिति क्या है। वो यूपी को अच्छा प्रशासन देने में सक्षम नहीं हैं।'
वहीं अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया। पार्टी प्रवक्ता पंखुरी पाठक ने ट्वीट कर कहा, 'जोगी ठाकुर आजकल कहाँ ज़हर फैला रहे हैं? सुना लखनऊ से फिर फ़रार हैं!'
आपको बता दें कि कर्नाटक में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होंगे। जहां भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद है कि एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी। बीजेपी राज्य में 2008 में अपने दम पर सत्ता में आई थी, लेकिन 2012 में राज्य नेतृत्व में विभाजन के बाद 2013 में चुनाव हार गई थी।
येदियुरप्पा ने पार्टी से अलग होकर 2012 में कर्नाटक जनता पार्टी का गठन कर लिया था। हालांकि, बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे।
और पढ़ें: 2G मामला- राजा ने कहा, क्रांति लाने वाले को अपराधी कहा गया
HIGHLIGHTS
- बीजेपी ने कर्नाटक फतह की तैयारी शुरू की, हुबली में योगी का कांग्रेस पर हमला
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ये लोग हनुमान जी की पूजा नहीं करते हैं, टीपू सुल्तान की कर रहे हैं
- कांग्रेस बोली, योगी आदित्यनाथ पहले अपने राज्य की कानून व्यवस्था संभालें
Source : News Nation Bureau