Advertisment

यूपी में SP, BSP और RLD की तिकड़ी BJP के लिए खड़ी करेगी मुश्किल, मिश्रा ने कहा अभी तय नहीं

2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी में विपक्षी पार्टियां बह गईं. 80 में से कांग्रेस और अपना दल को दो-दो सीटें मिलीं

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
यूपी में SP, BSP और RLD की तिकड़ी BJP के लिए खड़ी करेगी मुश्किल, मिश्रा ने कहा अभी तय नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घेराबंदी के लिए यूपी में महागठबंधन बनने लगा है.

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घेराबंदी के लिए यूपी में महागठबंधन बनने लगा है. उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (General Election 2019) के लिए गठबंधन का फॉर्मूला तैयार हो गया है. सूत्रों के अनुसार चुनाव में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल में ही गठबंधन होगा. गठबंधन में कांग्रेस शामिल नहीं होगी. आइए देखते हैं इस गठबंधन का लोकसभा चुनाव (Mission 2019) में कितना असर पड़ेगा.

ये थी 2014 के लाेकसभ चुनाव की तस्‍वीर

2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी में विपक्षी पार्टियां बह गईं. 80 में से कांग्रेस और अपना दल को दो-दो सीटें मिलीं, सपा को चार और बीएसपी साफ हो गई. अलग-अलग चुनाव लड़ी सपा और बीएसपी दोनों को मिलाकर कुल 41.8 फीसद वोट मिले. इसमें से बसपा (BSP) (0 seats) को 19.6% वोट मिले थे. चार सीट पाने वाली सपा 22.2 फीसद वोट पाई थी. जबकि 71 सीट जीतने वाली BJP को 42.3% वोट मिले थे.

गठबंधन के बाद क्‍या होगी तस्‍वीर

2019 के चुनाव में अगर सपा और बसपा के सारे वोट एक-दूसरे को शिफ्ट हो जाते हैं तो BJP को काफी दिक्‍क्‍त होगी. सीटें आधी हो सकती हैं. क्‍योंकि दोनों दलों BSP और SP को 2014 में मिले कुल मतों को मिला दिया जाय तो 41.8 फीसद वोट मिले थे जो बीजेपी के 42.3% से थोड़ा ही कम है.

यह भी पढ़ेंः 2019 में भी बना रहेगा बीजेपी-शिवसेना का साथ, महागठबंधन सिर्फ भ्रम: अमित शाह

2014 के लोकसभा चुनाव में अगर विधानसभावार चुनाव परिणाम की बात करें तो Bharatiya Janata Party 328 सीटों पर पहले नंबर पर थी. Samajwadi Party 42 सीटों, Congress 15 सीटों, Bahujan Samaj Party 9 और Apna Dal 9 सीटों पर पहले नंबर थी.

गठबंधन का ये है फार्मूला

बताया जा रहा है कि चुनाव में बसपा 38, समाजवादी पार्टी 37 और राष्‍ट्रीय लोकदल 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. माना जा रहा है कि तीनों दलों ने तय किया है कि गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया जाएगा. इस लिहाज से यह गैर कांग्रेस और गैर बीजेपी गठबंधन होगा. कुछ राजनीतिक विश्‍लेषकों का मानना है कि यह गैर बीजेपी दलों की रणनीति भी हो सकती है कि कांग्रेस को गठबंधन में शामिल न किया जाए. हालांकि बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता और मायावती के करीबी सतीश मिश्रा ने एक चैनल से बात करते हुए कहा है कि तीनों पार्टियों के बीच गठबंधन जरूर होगा लेकिन अभी कुछ तय नहीं किया गया है.

अब 2014 के लोकसभा चुनाव में VVIP सीटों की समीक्षा

वाराणसी

जीत: Narendra Modi, BJP: 581022 votes
हार: Arvind Kejriwal, AAP: 209238 votes
हार: Ajay Rai, INC: 75614 votes
हार: Vijay Prakash Jaisawal, BSP: 60579 votes

 

अमेठी

जीत: Rahul Gandhi, INC: 408651 votes
हार: Smriti Irani, BJP: 300748 votes
हार: Dharmendra Pratap Singh, BSP: 57716 votes
हार: Dr Kumar Vishwas, AAP: 25,527 votes

रायबरेली

जीत: Sonia Gandhi, INC: 526434 votes
हार: Ajay Agarwal, BJP: 173721 votes
हार: Pravesh Singh, BSP: 63633 votes
हार: Archana Srivastava. AAP: 10383 votes

लखनऊ

जीत: Rajnath Singh, BJP: 561106 votes
हार: Rita Bahuguna Joshi, INC: 288357 votes
हार: Nakul Dubey, BSP: 64449 votes
हार: Abhishek Mishra, SP: 56771 votes

आजमगढ़

जीत: Mulayam Singh Yadav, SP: 340306 votes
हार: Ramakant Yadav, BJP: 277102 votes
हार: Shah Alam Alias Guddu Jamali, BSP: 266528 votes
हार: Arvind Kumar Jaiswal, INC: 17950 votes

गाजियाबाद

जीत: (Gen) V.K. Singh, BJP: 758482 votes
हार: Raj Babbar, INC: 191222 votes
हार: Mukul, BSP: 173085 votes
हार: Sudhan Kumar, S.P: 106984 votes
हार: Shazia Ilmi Malik, AAP: 89147 votes

मथुरा

जीत: Hema Malini, BJP: 574633 votes
हार: Jayant Chaudhary, RLD: 243890 votes
हार: Pt. Yogesh Kumar Dwivedi, BSP: 173572 votes
हार: Chandan Singh, SP: 36673 votes

फर्रुखाबाद

जीत: Mukesh Rajput, BJP: 406195 votes
हार: Rameshwar Singh Yadav, S.P: 255693 votes
हार: Jaiveer Singh, BSP: 114521 votes
हार: Salman Khurshid, INC: 95543 votes

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

Alliance BJP Uttar Pradesh Mayavati Ajeet singh Mission 2019 Mahagathbandhan Akhilesh Yadav PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment