/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/02/17-anilvij.jpg)
हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (फाइल)
हरियाणा की बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता को राहुल गांधी ने उसी प्लेट में नाश्ता कराया था जिसमें वे अपने पालतू कुत्ते को खिलाते हैं। यह बात उन्हें कांग्रेस के कार्यकर्ता ने ही बताई थी।
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए विज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, 'एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया, राहुल गांधी ने जिस प्लेट में उन्हें नाश्ता कराया उसी में अपने कुत्ते को भी कराया।'
Badi achhi baat hai ki wo Congress karyakartaon ko aur kutton ko samaanta ki nazar se dekhte hain: Anil Vij, Haryana Minister
— ANI (@ANI) November 1, 2017
इतना ही नहीं विज ने कहा, 'बड़ी अच्छी बात है कि वो (राहुल गांधी) कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को और कुत्तों को समानता की नजर से देखते हैं।'
और पढ़ें: गुजरात के भरुच में राहुल के रोड शो के दौरान काफिले को रोककर युवती ने ली सेल्फ़ी
अनिल विज के इस बयान पर कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने कहा, 'अनिल विज अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं। उन्हें एक अच्छे डॉक्टर की जरुरत है। ऐसे मंत्री को तुरंत सरकार से बाहर कर देना चाहिए।'
बता दें कि राहुल गांधी ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में राहुल अपना पालतू कुत्ते के साथ हैं और उनके इशारों का पालन कर रहा है। यह राहुल ने उन लोगों पर तंज किया था जिन्होंने पूछा था कि राहुल का ट्विटर अकाउंट कौन हैंडल कर रहा है।
और पढ़ें: राहुल बोले- खुल चुकी है मोदी के गुजरात मॉडल की पोल, चुनाव में BJP को लगेगा करंट
Source : News Nation Bureau