logo-image

शरजील के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुणे कमिश्नर से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक्स स्टूडेंट शर्जील उस्मानी के खिलाफ आईपीसी 124 (ए) के तहत शरजील उस्मानी के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने और एलगर परिषद 2021 के आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुणे के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की.

Updated on: 03 Feb 2021, 04:39 PM

पुणे:

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक्स स्टूडेंट शर्जील उस्मानी के खिलाफ आईपीसी 124 (ए) के तहत शरजील उस्मानी के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने और  एलगर परिषद 2021 के आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुणे के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी ने हाल ही में पुणे के एल्गार परिषद के सम्मेलन में कहा था कि हिन्दुस्तान में हिन्दू समाज सड़ चुका है.

जुनैद को चलती ट्रेन में मारते हैं, कोई बचाने नहीं आता है. ये जो लोग लिंचिंग करते हैं, कत्ल करते हैं. अगले दिन फिर किसी को पकड़ते हैं, फिर कत्ल करते हैं और नॉर्मल लाइफ जीते हैं. इसके अलावा भी शरजील उस्मानी ने हिन्दू समाज के लिए आपत्तिजनक बातें कही थी.