कर्नाटक में पत्रकार की पिटाई (एएनआई)
कर्नाटक के तुमकुर में बीजेपी नेताओं द्वारा एक टीवी पत्रकार की पिटाई का मामला समाने आया है। टीवी रिपोर्टर ने मारपीट को लेकर बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कराया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी नेता रिपोर्टर द्वारा अवैध खनन के ख़िलाफ़ ख़बर चलाने से नाराज़ था। इसी नाराज़गी की वजह से बीजेपी नेता ने पत्रकार की पिटाई की।
ये घटना उस वक़्त घटी जब टीवी पत्रकार शनिवार सुबह बीजीपी नेताओं द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस कवर करने आया था।
पत्रकार की मारपीट से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH Local TV reporter attacked by BJP members in #Karnataka's Tumkur for reporting on issues of illegal mining pic.twitter.com/whhoztC2Ej
— ANI (@ANI) December 2, 2017
कांग्रेस नेता सूरज हेगड़े ने इस घटना को निंदा की है और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस नेता ने कहा, 'पत्रकार का काम है सच को बाहर लाना और अगर कोई इसलिए पीटा जा रहा है क्योंकि वो अपना काम ईमानदारी से कर रहा है तो ये बर्दाश्त करने के लायक नहीं है।'
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पत्रकारों की पिटाई और हत्या जेसे कई मामले सामने आए हैं। लेकिन ऐसा ही चलता रहा तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नुकसान होगा।
लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिज सईद ने की घोषणा, साल 2018 में लड़ेगा आम चुनाव
Source : News Nation Bureau