Advertisment

वीडियो में देखें कर्नाटक के पत्रकार की पिटाई, बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज़

बीजेपी नेता ने रिपोर्टर द्वारा अवैध माइनिंग के ख़िलाफ़ ख़बर चलाने से नाराज़ था। इसी नाराज़गी की वजह से बीजेपी नेता ने पत्रकार की पिटाई की।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
वीडियो में देखें कर्नाटक के पत्रकार की पिटाई, बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज़

कर्नाटक में पत्रकार की पिटाई (एएनआई)

Advertisment

कर्नाटक के तुमकुर में बीजेपी नेताओं द्वारा एक टीवी पत्रकार की पिटाई का मामला समाने आया है। टीवी रिपोर्टर ने मारपीट को लेकर बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कराया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी नेता रिपोर्टर द्वारा अवैध खनन के ख़िलाफ़ ख़बर चलाने से नाराज़ था। इसी नाराज़गी की वजह से बीजेपी नेता ने पत्रकार की पिटाई की।

ये घटना उस वक़्त घटी जब टीवी पत्रकार शनिवार सुबह बीजीपी नेताओं द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस कवर करने आया था।

पत्रकार की मारपीट से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है।

कांग्रेस नेता सूरज हेगड़े ने इस घटना को निंदा की है और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस नेता ने कहा, 'पत्रकार का काम है सच को बाहर लाना और अगर कोई इसलिए पीटा जा रहा है क्योंकि वो अपना काम ईमानदारी से कर रहा है तो ये बर्दाश्त करने के लायक नहीं है।'

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पत्रकारों की पिटाई और हत्या जेसे कई मामले सामने आए हैं। लेकिन ऐसा ही चलता रहा तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नुकसान होगा।

लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिज सईद ने की घोषणा, साल 2018 में लड़ेगा आम चुनाव

Source : News Nation Bureau

Karnataka Bengaluru BJP TV reporter attacked tumkur
Advertisment
Advertisment
Advertisment