उपचुनाव में मिली हार पर जावड़ेकर की सफाई, कम मतदान के कारण बीजेपी हारी

जावड़ेकर ने शनिवार को दावा किया कि इस सप्ताह हुए तीन लोकसभा उपचुनावों में से दो सीटों पर बीजेपी की हार के लिए कम मतदान प्रतिशत जिम्मेदार रहा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
Union Minister Prakash Javadekar

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फोटो- IANS)

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को दावा किया कि इस सप्ताह हुए तीन लोकसभा उपचुनावों में से दो सीटों पर बीजेपी की हार के लिए कम मतदान प्रतिशत जिम्मेदार रहा।

Advertisment

उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ स्तर तक हार के कारणों पर आत्मनिरीक्षण और विश्लेषण करेगी। जावड़ेकर ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, 'तीन लोकसभा सीटों में से हमें दो पर हार मिली और एक पर जीत। आम चुनाव और उपचुनाव के बीच यह अंतर है। आम चुनाव में इन तीनों सीटों पर मतदान प्रतिशत 70 फीसदी से ज्यादा था। अब केवल 50 फीसदी रहा। इसलिए मतदान प्रतिशत के कारण विभिन्न नतीजे देखने को मिले।'

उन्होंने कहा, 'हम एक सोच वाली पार्टी हैं। हम वंशवाद नहीं करते। हम पहले ही बूथ स्तर तक विस्तार से विश्लेषण कर रहे हैं। हम जरूरी कदम उठाएंगे।'

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले चार सालों में 14 राज्यों में जीत दर्ज की है। यह एक उपलब्धि है। अगर हम दो उपचुनाव हारे हैं तो ठीक है। हम विश्लेषण करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर बिफरे शाह, कहा- ममता को सरकार में रहने का कोई हक नहीं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुल मिलाकर बीजेपी देश में उभरी है, जिसे हालिया नतीजों से नहीं आंका जा सकता। उन्होंने यह स्वीकार करने से इंकार कर दिया कि कुछ राज्यों में विपक्षी एकता केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के लिए खतरा बनी है।

जावड़ेकर ने दावा किया, 'जब हम 2014 में सत्ता में आए थे तो हम छह राज्यों में शासन कर रहे थे। अब हम 20 राज्यों में सत्ता में हैं। यह जीत है।'

उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने सीट बरकरार रखी, यहां कोई विपक्षी एकता नहीं है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी साथ आ गए। यह राजनीति में होता रहता है। यह बीजेपी के लिए खतरा नहीं है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

prakash-javadekar प्रकाश जावड़ेकर बीजेपी बीजेपी की हा BJP Lok Sabha Bypolls विधानसभा उपचुनाव Lok Sabha Bypolls 2018 लोकसभा उप चुनाव
      
Advertisment